गेस्ट टीचर्स के अनुभव को मिले मान्यता, DU के शिक्षक संगठनों ने की मांग
09 Jan 2023, 10:48 PMDU के शिक्षक संगठनों ने गेस्ट टीचर्स के अनुभव को मान्यता देने की मांग की है। शिक्षक संगठनों ने UGC से कहा है कि यूनिवर्सिटी के विभागों व संबद्ध कॉलेजों में पढ़ा रहे 4 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स को स्थायी नियुक्तियों के समय वरीयता दी जाए।