इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अग्निपथ स्कीम के तहत IAF अग्निवीरवायु 01/2027 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट iafrecruitment.edcil.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 1 फरवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को IAF अग्निवीर वायु भर्ती 2027 रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रुपये के साथ 18% GST देना होगा।
सेलेकशन प्रोसेस
IAF अग्निवीर वायु भर्ती 2027 सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, PMT/PET, अडैप्टेबिलिटी टेस्ट 1 और 2, और मेडिकल जांच शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
आधिकारिक वेबसाट पर मौजूद एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, साइंस सब्जेक्ट कैटेगरी में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिक्स, मैथमेटिक्स और इंग्लिश के साथ क्लास 12 पास होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50% कुल मार्क्स और इंग्लिश में 50% मार्क्स हों या दूसरे स्ट्रीम में भी यही मार्क्स क्राइटेरिया हो। इंजीनियरिंग में सभी डिप्लोमा होल्डर और संबंधित वोकेशनल क्वालिफिकेशन वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें। साथ ही नवीनतम अपेडट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- एक IAS को शुरुआत में कितनी सैलरी मिलती है? जान लें यहां