Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CCMT 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट

CCMT 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट

एनआईटी वारंगल द्वारा आयोजित एम.टेक./एम.आर्क./एम.प्लान (सीसीएमटी) 2025 के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग ने आज राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 21, 2025 06:46 pm IST, Updated : Jun 21, 2025 06:46 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

एनआईटी वारंगल द्वारा आयोजित एम.टेक./एम.आर्क./एम.प्लान (सीसीएमटी) 2025 के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग ने आज आधिकारिक वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in पर राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों(centrally funded institutions) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में गेट स्कोर के माध्यम से प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है।

जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और 24 जून 2025 तक ऑनलाइन वेरिफिकेशन पूरा करना होगा (शुल्क भुगतान के लिए दोपहर 12:30 बजे, डॉक्यूमेंट वेरिफिकशन के लिए शाम 5:30 बजे)। जो लोग अपने आवंटन से असंतुष्ट हैं, वे 25 जून तक अपना नाम वापस ले सकते हैं या पूछताछ कर सकते हैं। राउंड 3 का परिणाम 27 जून को जारी होने वाला है।

CCMT क्या है?

M.Tech./M.Arch./M.Plan (CCMT) के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग GATE-योग्य उम्मीदवारों के लिए भाग लेने वाले संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने का एक सामान्य मंच है, जिसमें शामिल हैं:

  • 30 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)
  • 5 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)
  • आईआईईएसटी शिबपुर
  • कई अन्य सीएफटीआई (केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थान)

प्रवेश 2023, 2024 या 2025 के गेट स्कोर के आधार पर दिए जाते हैं।

ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकशन

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान के अधिकारियों द्वारा दूरस्थ सत्यापन से गुजरना होगा

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • GATE स्कोरकार्ड
  • योग्यता डिग्री प्रमाण पत्र / मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • फोटो आईडी प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार की फोटो

आगे क्या?

राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 27 जून, 2025 को घोषित किया जाएगा, जो CCMT काउंसलिंग शेड्यूल में अंतिम नियमित राउंड होगा। इसके बाद, CCMT भाग लेने वाले संस्थानों में रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर विशेष राउंड आयोजित कर सकता है। ये राउंड उन उम्मीदवारों के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान करते हैं जिन्होंने सीट हासिल नहीं की है या अपने वर्तमान आवंटन से असंतुष्ट हैं। जिन लोगों ने पहले राउंड में फ्लोट या स्लाइड विकल्प चुना था, उनके पास अभी भी अपने आवंटन को या तो अधिक पसंदीदा संस्थान में या उसी संस्थान के भीतर किसी अन्य कार्यक्रम में अपग्रेड करने का मौका है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement