Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू , ऐसा करने वाला बना पहला; पढ़ें डिटेल

चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू , ऐसा करने वाला बना पहला; पढ़ें डिटेल

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर के सरकारी विद्यालयों में टीचर्स के लिए ‘ड्रेस कोड’ लागू किया है। विभाग ने इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 27, 2025 05:00 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 05:00 pm IST
चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : PEXELS चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू (सांकेतिक फोटो)

चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर के सरकारी स्कूलों में टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। इसके तहत शहर के सरकारी स्कूल्स में पुरुषों को फॉर्मल कपड़े और महिलाओं को सलवार-कमीज पहन कर आना होगा। इस संबंध में सरकार ने एक विज्ञप्ति भी जारी की। जारी की गए विज्ञप्ति में कहा गया, "पोशाक से संबंधित विशिष्टताओं में बताया गया है कि महिला कर्मचारियों को साड़ी, सलवार और कमीज पहनी होगी जबकि पुरुष कर्मचारी फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर पहनेंगे। इस बदलाव का उद्देश्य शिक्षकों की उपस्थिति को एक समान करना, व्यावसायिकता की भावना को बढ़ावा देना और सीखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है।"

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया, शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों में इसे लागू करने वाला पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसमें कहा गया, "शैक्षणिक संस्थानों में व्यावसायिक माहौल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने प्रशासक यूटी चंडीगढ़ की सलाह पर काम करते हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सुंदर ड्रेस लागू की है।"

पंजाब के राज्यपाल ने की फैसले की सराहना

विज्ञप्ति में कहा गया कि चंडीगढ़ के धनास के सेक्टर-14 स्थित ‘पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ में सबसे पहले इस पहल को लागू किया गया है। इसमें कहा गया कि इस फैसले की  पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने तारीफ की। विज्ञप्ति के मुताबिक, कटारिया ने कहा, "एक समान ड्रेस कोड न केवल कर्मचारियों के बीच समानता को बढ़ावा देता है बल्कि गर्व और व्यावसायिकता की भावना भी पैदा करता है।" (Input- PTI)

ये भी पढ़ें- 

NEET परीक्षा से पहले NTA ने लॉन्च किया एक प्लेटफॉर्म, कैंडिडेट्स कर सकेंगे शिकायत

कब आएंगे MPBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement