Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन डेट फिर से बढ़ी, जानें नई तारीख

JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय में एडमिशन कराना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। नवोदय विद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन डेट फिर से बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं कि नई डेट क्या है....

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 07, 2023 19:35 IST
JNV Class 6 Admission - India TV Hindi
Image Source : PTI नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में एडमिशन के लिए फिर से तारीख बढ़ाई गई।

नवोदय में बच्चे का कराना है एडमिशन तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नवोदय विद्यालय समिति ने फिर से कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है। अब जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 तक कर दी गई है। वे उम्मीदवार जो क्लास 6 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2023 तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। 

अभ्यर्थी जो जिले के निवासी हैं और एकेडमिक सेशन 2022-23 में शासकीय/शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं। उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल जहां जेएनवी कार्य कर रहा है और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं, आवेदन कर सकते हैं।

करेक्शन के लिए इस दिन खुलेगा विंडो 

बता दें कि ऑनलाइन सुधार विंडो 16 फरवरी को खुलेगी और 17 फरवरी, 2023 को बंद होगी। कक्षा 6 जेएनवीएसटी 2023 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के डेटा में सुधार की अनुमति केवल जेंडर (पुरुष/महिला), श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में है।

Click here for the Direct link to apply for JNV Class 6 Admission 2023

JNV Class 6 Admission 2023- ऐसे करें आवेदन

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध JNV Class 6 Admission 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को डिटेल भरना होगा।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
फिर सबमिट पर बटन क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इसे भी पढे़ं- 
10वीं पास रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी, तो ये है बेहतरीन मौका; परीक्षा भी नहीं देनी होगी
NPCIL recruitment: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में निकली नौकरियों की भरमार, कल से शुरू हो रहे आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement