Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET MDS के लिए एप्लीकेशन हुए शुरू, एनबीईएमएस नोटिफिकेशन किए जारी

NEET MDS के लिए एप्लीकेशन हुए शुरू, एनबीईएमएस नोटिफिकेशन किए जारी

NEET MDS के लिए एप्लीकेशन शुरू हो चुके हैं, इसके लिए एनबीईएमएस ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आवेदन कर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 31, 2024 6:59 IST, Updated : Jan 31, 2024 6:59 IST
NEET MDS 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE NEET MDS 2024

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने 30 जनवरी को एनईईटी एमडीएस 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनईईटी एमडीएस 2024 आवेदन प्रक्रिया 30 तारीख से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी, 2024 है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन सबमिट करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

कब होंगे एग्जाम?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने एनईईटी-एमडीएस 2024 एग्जाम 18 मार्च को पूरे देश में विभिन्न परीक्षा स्थानों पर कंप्यूटर-बेस्ड प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। वहीं, NEET MDS 2024 हॉल टिकट 13 मार्च को जारी किए जाएंगे। NEET MDS 2024 के परिणाम 18 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में 240 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे, हर प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प/ध्यान भटकाने वाले प्रश्न हैं।

NEET MDS 2024 application link

NEET MDS 2024 आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹3500 है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क ₹2500 है।

NEET MDS 2024: जानिए कैसे करना है आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर NEET MDS लिंक पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

अब अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें

अंत में भविष्य को देखते हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए NEET MDS 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।

मदद के लिए यहां करें संपर्क

किसी भी प्रश्न के लिए, एनबीईएमएस कैंडिडेट केयर सपोर्ट से +91-7996165333 पर संपर्क करें या आवेदक लॉगिन या संचार वेब पोर्टल के माध्यम से सुलभ इसके हेल्पलाइन पोर्टल पर एनबीईएमएस को लिखें।

ये भी पढ़ें:

IBPS ने पीओ मेंस के रिजल्ट किए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement