Saturday, May 18, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में शिक्षकों का तनाव दूर करेगा मानसिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम

कोरोना संक्रमण के चलते हर वर्ग में तनाव बढ़ा है, इससे शिक्षक और छात्र भी नहीं बच पाए हैं। मध्य प्रदेश में शिक्षकों का तनाव और चिंता दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। राज्य के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को शिक्षकों के लिए ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य कोर्स का शुभारंभ करते हुए कहा कि "पूरे विश्व के साथ ही देश कोरोना संकटकाल से लंबे समय से जूझ रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 18, 2020 13:05 IST
mental health will be relieved by teachers in MP- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO mental health will be relieved by teachers in MP

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते हर वर्ग में तनाव बढ़ा है, इससे शिक्षक और छात्र भी नहीं बच पाए हैं। मध्य प्रदेश में शिक्षकों का तनाव और चिंता दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। राज्य के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को शिक्षकों के लिए ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य कोर्स का शुभारंभ करते हुए कहा कि "पूरे विश्व के साथ ही देश कोरोना संकटकाल से लंबे समय से जूझ रहा है। ऐसे में मनोदशा का विचलित होना स्वभाविक है। छात्रों के मन में अपनी शिक्षा एवं भविष्य को लेकर चिन्ता होना स्वभाविक है। ऐसी विकट परिस्थिति में भी शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई को नियमित बनाने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिये कई तरीके अपना रहा है।"

परमार ने आगे कहा कि "शिक्षक तनाव और चिंता के वातावरण में भी बच्चों का दृष्टिकोण सकारात्मक बनाकर पढ़ाई कराने के साथ-साथ उनकी चिंताओं एवं समस्याओं का निराकरण कर सकें। इसके लिए ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स शिक्षकों को और ज्यादा सक्षम एवं कौशलयुक्त बनायेगा। "

शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने कहा कि, "कोविड संकटकाल में मानसिक रूप से स्वस्थ रहना और जरूरी हो गया है। इस समय मानसिक समस्याएं बढ़ रही हैं, बच्चे भी अपने भविष्य को लेकर भय और चिंता से ग्रस्त हैं। बच्चों को इस मनोस्थिति से उबारने के लिये शिक्षक को और अधिक कौशलयुक्त होना होगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स पहली से 12वीं तक के सभी शिक्षकों के लिये होगा।"

लोक शिक्षण के आयुक्त जयश्री कियावत ने इस पाठ्यक्रम के बारे में बताया कि "यह कोर्स दीक्षा एप पर 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। कोर्स सभी कक्षाओं के शासकीय शिक्षकों के लिये उपलब्ध रहेगा। सीएम राईज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के तहत 17 अगस्त से 10 सितम्बर तक सात सेशंस में मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। "

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement