Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की तरफ से राज्य में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवदेन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 20, 2023 6:26 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

WBPSC recruitment 2023: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी इंतजार में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की तरफ से राज्य में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवदेन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कब से शुरू हो रहे आवेदन 

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को कल यानी 21 सितंबर से शुरू किया जाएगा। वहीं, इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए  12 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। 

वैकेंसी डिटेल 
यह भर्ती अभियान 300 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 102 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 67 रिक्तियां एससी वर्ग के लिए हैं, 19 रिक्तियां एसटी वर्ग के लिए हैं, 43 रिक्तियां ओबीसी-ए के लिए हैं। (नॉन-क्रीमी लेयर), 29 रिक्तियां ओबीसी-बी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए हैं, 14 रिक्तियां पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और 26 रिक्तियां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं।

मह्त्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 सितंबर
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक
  • ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक
  • ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर
  • भुगतान चालान बनाने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य मेडिकल स्नातकों के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष और स्नातकोत्तर मेडिकल योग्यता रखने वालों के लिए 40 वर्ष है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढें: Train के किस कोच में हुई है चैन पुलिंग, पुलिस को कैसे चलता है पता
मंगल को क्यों कहते हैं Red Planet

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement