Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CUET PG 2026 को लेकर NTA ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ लें डिटेल

CUET PG 2026 को लेकर NTA ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ लें डिटेल

CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2026 है। इस बीच NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक एडवाइजरी जारी की है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 12, 2026 05:17 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 05:17 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2026 एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जो उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन हेतु कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सभी CUET PG की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। CUET PG 2026 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 है, इच्छुक इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

  • NTA द्वारा जारी की घी एडवाइजरी के अनुसार, जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक प्रोसेस पूरा नहीं किया है, उन्हें एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे यह पक्का करें कि वे:
  • तय परीक्षा फीस देकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • भविष्य में रेफरेंस के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके अपने पास रखें।

एडवाइजरी में लिखा है, "यह फिर से बताया जाता है कि सिर्फ वही कैंडिडेट्स जिन्होंने सफलतापूर्वक फीस जमा कर दी है, उनका ही एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा माना जाएगा।" कैंडिडेट्स को यह भी सलाह दी जाती है कि फीस पेमेंट से पहले अपनी डिटेल्स ध्यान से चेक कर लें, क्योंकि बाद में कोई बदलाव करने की इजाजत नहीं होगी।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भरना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को उसे सबमिट करना होगा। 
  • इसके बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो इसका एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

आवेदन करने की योग्यता 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फाइनल ईयर के अंडरग्रेजुएट छात्र जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। ऊपरी उम्र सीमा का बात करें तो इसके लिए आवेदन करने हेतु कोई मेक्सिमम एज लिमिट नहीं है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नवीनतम अपडेट कि लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें-  

एक IAS को शुरुआत में कितनी सैलरी मिलती है? जान लें यहां

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement