Monday, June 17, 2024
Advertisement

INI CET result 2024: जारी हुए आईएनआई सीईटी के नतीजे, 45,360 कैंडिडेट्स पास

INI CET result 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने जुलाई सेशन के लिए आईएनआई सीईटी परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: May 25, 2024 12:11 IST
आईएनआई सीईटी के नतीजे जारी - India TV Hindi
Image Source : FILE आईएनआई सीईटी के नतीजे जारी

INI CET Result 2024: जो कैंडिडेट्स आईएनआई सीईटी परीक्षा में शामिल हुए उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने जुलाई सेशन के लिए आईएनआई सीईटी परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। नतीजों को आधिकरिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- aiimsexams.ac.in के माध्यम से INI CET जुलाई 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। जारी किए गए परिणाम के  अनुसार इस परीक्षा में कुल 45,360 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए।

छात्रों को अपने आईएनआई सीईटी परिणाम(INI CET result 2024) चेक करने  के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। बता दें कि परीक्षा को 19 मई को आयोजित किया गया था।  

INI CET result 2024:  कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एम्स आईएनआई सीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद INI CET जुलाई 2024 सत्र परिणाम लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आईएनआई सीईटी जुलाई 2024 परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • आखिरी में आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें। 

समान अंक आने पर क्या?

एम्स ने बताया कि यदि एक से अधिक उम्मीदवारों ने समान अंक प्राप्त किए हैं, तो इस क्रम में टाई-ब्रेकिंग मानदंड लागू करके टाई को हल किया जाएगा:

  • कम निगेटिव मार्किंग(Less negative marks)
  • ओल्डर बाई एज (Older by age)

आईएनआई सीईटी 2024 स्कोर का उपयोग एम्स, जेआईपीएमईआर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु और एससीटीआईएमएसटी, तिरुवनंतपुरम जैसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईएनआई) में पोस्ट ग्रेजुट कोर्सेज- एमडी, एमएस, डीएम (6 वर्ष), एमसीएच (6 वर्ष) और एमडीएस में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Indian Air Force के अग्निवीर को हर माह कितनी मिलती है सैलरी?

बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर अधिकारी की कितनी होती है सैलरी, भर्ती के लिए फिर शुरू हुए आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement