मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हुआ, बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तारीख जारी कर दी है। बोर्ड के मुताबिक, अब 6 मई की शाम 5 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ऐसे में इस साल की परीक्षा में शामिल हुए छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर और मांगी जानकारी देनी होगी, इस कारण अपना एडमिट कार्ड अभी से खोज लें।
कब हुई थी परीक्षा?
इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित हुई थी, वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी। इस साल एमपी बोर्ड में 16,60,252 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया ता, इनमें कक्षा 12वीं के 7,06,475 छात्र हैं, वहीं, 10वीं के 9,53,777 छात्र हैं। बोर्ड की करोड़ों कॉपियां चेक की जा चुकी हैं।
नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री
जानकारी दे दें कि बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। अब कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर एमपी बोर्ड रिजल्ट में विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दिया है निर्देश
बोर्ड पहले की कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियां का कार्य पूरा किया जा चुका है। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बोर्ड को निर्देश दिया था कि जल्द बोर्ड के रिजल्ट कर दिए जाएं। ऐसे में रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है।
कब आएगा रिजल्ट?
रिजल्ट को लेकर अभी बोर्ड ने कोई आधिकारिक तारीख घोषित कर दी है, बोर्ड अब रिजल्ट 6 मई की शाम 5 बजे जारी करेगा।
ये भी पढ़ें:
CBSE Board Result Date: कब तक आएंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, कितने नंबर लाने पर होंगे पास?