Monday, May 13, 2024
Advertisement

Indian Army Agniveer: कल से शुरू हो रहे इंडियन आर्मी अग्निवीर के एग्जाम, यहां डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

कल से इंडियन आर्मी के अग्निवीर के एग्जाम शुरू हो रहे हैं, ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस भर्ती में भाग लेने वाले हैं वे यहां से अपना एडमिट कार्ड और एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 16, 2023 18:53 IST
INDIAN ARMY- India TV Hindi
Image Source : WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN कल से इंडियन आर्मी के अग्निवीर के एग्जाम शुरू हो रहे हैं।

भारतीय सेना कल, 17 अप्रैल को अग्निवीर कंप्यूटर-आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) शुरू करेगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। बता दें कि ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम नीचे देख सकते हैं।

भारतीय सेना इस बार 2023-24 की भर्ती में एक संशोधित प्रणाली अपना रही है, जो प्रक्रिया में है, इसमें ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) है, फिर फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और क्रमबद्ध तरीके से मेडिकल टेस्ट शामिल है। बता दें कि, भर्ती के लिए पहला ऑनलाइन सीईई 17 से 26 अप्रैल 2023 तक देश भर में लगभग 200 स्थानों पर अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के कई पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित की गई है। उम्मीद की जा रही है कि पूरे देश में लगभग 25 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।

बता दें कि चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे। पहले चरण में पूरे भारत में स्थित कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा शामिल होगी और दूसरे चरण में रैली स्थल पर एआरओ द्वारा भर्ती रैली शामिल होगी।

Click here for the direct link to download the admit card

Indian Army Agniveer exam admit card: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध अग्निवीर के लिए लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें।

फिर सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें-

जल्दी करें! कल खत्म हो रहे केवीएस क्लास 1 की रजिस्ट्रेशन डेट, ऐसे करें अप्लाई
CSIR UGC NET 2023: जल्दी करें! कल खत्म हो रहे CSIR UGC NET की रजिस्ट्रेशन डेट, ऐसे करें अप्लाई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement