Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. B.Tech, B.E वालों एसएससी ने आईटी पदों पर निकाली है भर्ती, यहां देखें डिटेल

B.Tech, B.E वालों एसएससी ने आईटी पदों पर निकाली है भर्ती, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। एसएससी ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 16, 2023 01:34 pm IST, Updated : Nov 16, 2023 01:34 pm IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे तो ये खबर आपके काम की है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने यंग प्रोफेशनल (आईटी) पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 5 पदों को भरा जाना है। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख समाचार पत्र में विज्ञापन के पब्लिश होने की तारीख से 14 दिनों के भीतर है।

उम्मीदवार भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को अन्य डिटेल के साथ अवर सचिव (स्थापना-I), कर्मचारी चयन आयोग, कमरा नंबर 712, ब्लॉक नंबर 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110 003 पर भेज सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% नंबरों के साथ बीई/बी.टेक/बीसीए की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए।

अन्य जानकारी

यंग प्रोफेशनल (आईटी) की नियुक्ति की प्रारंभिक अवधि मामले दर मामले के आधार पर एक साल की अवधि के लिए होगी। युवा पेशेवर (आईटी) यहां विशेष रूप से उल्लिखित भत्ते के अलावा वाहन भत्ता, महंगाई भत्ता, आवासीय, टेलीफोन, परिवहन सुविधा, आवासीय आवास, सीजीएचएस, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि जैसे किसी भी भत्ते के हकदार नहीं होंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Detailed Notification Here 

ये भी पढ़ें:

BECIL में निकली कई पैरामेडिकल पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

वोटर आईडी के बिना क्या डाल सकते हैं वोट? यहां जानें जवाब

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Sarkari Naukri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement