Friday, April 26, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: दूसरे चरण में हुई 71.93% वोटिंग, 2013 के मुकाबले कम डाले गए वोट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को शाम 6 बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: November 20, 2018 21:42 IST
छत्तीसगढ़ विधानसभा...- India TV Hindi
Image Source : PTI छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को शाम 6 बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को शाम छह बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ। साल 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 77.13 रहा था। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिंहा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने कहा कि दोनों चरण के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछले चुनाव में मतदान 77.42 प्रतिशत हुआ था। उन्होंने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़े मिलने तक इसके प्रतिशत में इजाफे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि गत 12 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 18 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में 72 सीटों पर वोट डाले गए। पहले चरण में 76.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

सिंहा ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान में युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की बेहद उत्साहजनक भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ईवीएम और वीवीपेट में गड़बड़ी की बहुत कम शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान सिर्फ 0.44 प्रतिशत बैलिट यूनिट, 0.46 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 1.86 प्रतिशत वीवीपेट मशीनें बदली गईं।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 9 मंत्रियों और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला दूसरे चरण के मतदान में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया। दूसरे चरण के मतदान में 72 विधानसभा सीटों पर 1079 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें 72-72 भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, इन 72 सीटों में 46 सीटें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं जबकि 9 अनुसूचित जाती और 17 सीटें अनुसूजित जनजाती के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं। 

दूसरे चरण के मतदान में कुल 1,53,85,983 मतदाता थे, जिनमें 7746628 पुरुष, 76,38,415 महिला और 940 अन्य मतदाता थे। दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 19296 पोलिंग स्टेशन लगाने का प्रबंध किया था।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement