Sunday, April 28, 2024
Advertisement

West Bengal Panchayat Election: हिंसा की घटनाओं के बीच खत्म हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए आज सूबे के 22 जिलों में वोटिंग हुई। बता दें कि चुनाव के एलान के बाद शुरू हुई हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: July 11, 2023 8:45 IST
west bengal, west bengal election 2023,panchayat election 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं।

कोलकाता: करीब एक महीने तक चली हिंसक घटनाओं के बाद आज पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इन चुनावों में मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट उम्मीदवारों के बीच है, हालांकि सबसे ज्यादा उम्मीदवार टीएमसी ने ही उतारे हैं। हिंसा को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर पूरे राज्य में वोटिंग के दिन बंगाल पुलिस के साथ साथ सेंट्रल फोर्स को भी तैनात किया गया है।

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए हमारे साथ बने रहें:

West Bengal Panchayat Election

Auto Refresh
Refresh
  • 2:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता को बनाया बम से निशाना

    मुर्शिदाबाद में वोट देने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता को बम से निशाना बनाया गया। इस घटना में 1 की मौत हो गई है। तृणमूल समर्थित बदमाशों पर बमबाजी का आरोप है। मृतक का नाम लियाकत शेख है। घटना नवदर में गंगाधारी बैंक के सामने घटी है। रिपोर्ट: सुजीत दास

  • 12:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं: सुवेंदु अधिकारी

    TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, नंदीग्राम

  • 10:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कूचबिहार के एक बूथ पर एजेंट की हत्या, मतदान रोका गया

    पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई। घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बूथ पर मतदान रोक दिया गया है। उम्मीदवार माया बर्मन (तस्वीर में) ने बताया, "टीएमसी के गुंडों ने मेरे एजेंट पर बम फेंका और उसे मार दिया। उन्होंने मुझ पर भी हमला किया।"

  • 9:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मालदा में टीएमसी नेता के रिश्तेदार की हत्या

    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा थम नहीं रही है। अब मालदा में टीएमसी नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है। मानिक चौक में भारी बमबारी के बाद मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक राज्य में ये हत्या की पांचवीं घटना है। (रिपोर्ट: मनीष भट्टाचार्य)

  • 8:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हुगली में निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट को मारी गोली

    पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में निर्दलीय प्रत्याशी जहांआरा बेगम के एजेंट को गोली मारने का आरोप लगा है। घटना आरामबाग के अरंडी 1 ग्राम पंचायत के 273 बूथ पर हुई है। जिस एजेंट को गोली मारी गई उसका नाम कयामुद्दीन मल्लिक है। सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर बूथ पर जाते समय फायरिंग का आरोप है।

  • 8:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बारिश के दौरान भी मतदान के लिए खड़े दिखे लोग

    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो दक्षिण 24 परगना ज़िले के बसंती में एक मतदान केंद्र की है जहां बारिश के दौरान लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं।

  • 7:32 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पोल बूथ पर हमला

    पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में स्थित सिताई में अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की।

  • 7:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कुल 63229 ग्राम पंचायत सीटों पर हो रहा मतदान

    पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है। 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चुनाव के एलान के बाद से अब तक 18 की मौत

    चुनाव के एलान के बाद शुरू हुई हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा के लिए जहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लग रहे हैं, वहीं ममता की पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुर्शिदाबाद में हुआ था बम ब्लास्ट

    वोटिंग से ठीक एक दिन पहले तक बंगाल के कई जिलों से हिंसा की खबरें आईं। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई तो मुर्शिदाबाद के ही भवानीपुर में बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कूचबिहार में सरेआम हुई थी फायरिंग

    कूचबिहार में सरेआम फायरिंग हुई जिसमें बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी। कूचबिहार के ही दिनहाटा इलाके में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के कार्यकर्ता को गोली मार दी गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    22 जिलों में 1.35 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात

    बंगाल के 22 जिलों में एक लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, इनमें 65 हजार सेंट्रल फोर्स के जवान हैं।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    22 जिलों में 1.35 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात

    बंगाल के 22 जिलों में एक लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, इनमें 65 हजार सेंट्रल फोर्स के जवान हैं।

  • 6:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज पश्चिम बंगाल में वोटिंग का दिन

    नामांकन और प्रचार के दौरान हिंसा की इन घटनाओं के बाद आज पश्चिम बंगाल के 22 जिलों में लोकल बॉडी के लिए वोटिंग का दिन है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement