Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महेश बाबू की फिल्म में भरत निवास को मिला अहम किरदार

महेश बाबू की फिल्म में भरत निवास को मिला अहम किरदार

महेश बाबू साउथ सिनेमा में अपने अभिनय का जौहर दिखान के बाद बॉलीवुड में भी डैब्यू कर चुके हैं। उन्हें पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘बाघी’ में देखा गया था। अब वह अपनी तमिल फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ...

India TV Entertainment Desk
Published : Dec 12, 2016 08:25 pm IST, Updated : Dec 12, 2016 08:25 pm IST
mahesh- India TV Hindi
mahesh

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता महेश बाबू साउथ सिनेमा में अपने अभिनय का जौहर दिखान के बाद बॉलीवुड में भी डैब्यू कर चुके हैं। उन्हें पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘बाघी’ में देखा गया था। अब वह अपनी तमिल फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता भरत निवास को अहम किरदार मिल गया है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है और यह फिल्म तमिल और तेलुगू दोनों भाषाओं में बनेगी।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्र ने बताया, "भरत फिल्म के नवीनतम किरदार हैं और वह महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। निर्माताओं की योजना है कि फिल्म रिलीज तक वह उनके किरदार का खुलासा नहीं करेंगे। कहानी के नजरीए से उनका किरदार महत्वपूर्ण है।"

फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस हैं। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में हो रही है। सूत्र ने पुष्टि की कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। फिलहाल, 'संभावमी' नाम पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "अगले साल जनवरी तक फिल्म का नाम भी तय हो जएगा। चार नामों पर विचार किया जा रहा है जिसमें 'संभावमी' भी है।" फिल्म में रकुल प्रीत, एस.जे. सूर्या, आर. जे. बालाजी, प्रियादर्शी पुलीकोंडा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement