Friday, April 26, 2024
Advertisement

महिला दिवस 2020: औरतों की ताकत समझनी है तो जरूर देखें ये बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड में समय समय पर ऐसी फिल्में आती रही हैं जो समाज को महिलाओं की हिम्मत और हौसले की कहानी बताती हैं। इस महिला दिवस पर इन्हीं फिल्मों की बात करते हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 07, 2020 14:29 IST
women day 2020- India TV Hindi
महिला दिवस 2020

महिला दिवस का मौका है और महिलाओं की ताकत और सक्षमता की बात करें तो आज सैंकड़ों उदाहरण हैं जब औरतों ने अपनी मेहनत और लगन से बराबरी ही नहीं पुरुषों से दो कदम आगे जाने की मिसाल पैदा की है। बॉलीवुड में समय समय पर ऐसी फिल्में आती रही हैं जो समाज को महिलाओं की हिम्मत और होंसले की कहानी बताती हैं। इस महिला दिवस पर इन्हीं फिल्मों की बात करते हैं। ये फिल्में सभी को देखनी चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि औरत अबला नहीं है, उसकी सोच, हिम्मत और लगन को सलाम करने की जरूरत है न कि जज करने की या नजरंदाज करने की।

ऐसी ही कुछ फिल्मों की यहां लिस्ट है, जिन्हें जरूर देखना चाहिए क्योंकि ये औरतों की हिम्मत और उनके हौंसले को दिखाती हैं।

महिला दिवस: #eachforequal की मुहिम में इंडिया टीवी के साथ जुड़िए

पिंक

ना मतलब ना। औरत अपनी जिंदगी में क्या करती है, क्या पहनती है और कैसे सरवाइव करती है, इससे उसे जज मत कीजिए। उसकी रजामंदी औऱ उसके इनकार का सम्मान कीजिए। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने समाज को यही संदेश दिया है।

pink movie poster

पिंक फिल्म का पोस्टर

लज्जा

औरतें अलग अलग हैं तो लकड़ियों की तरह अकेली हैं, मिल जाए तो मजबूत हो जाती है। अलग अलग दायरों में बंधी औरतों के जीवन को दिखाती फिल्म लज्जा कई मामलों में काफी संवेदनशील है। औऱतों की मजबूरी, उनकी जिजीविषा कैसे उनकी ताकत बन जाती है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है। माधुरी दीक्षित, रेखा और मनीषा कोईराला जैसी सशक्त हीरोइनों ने इस फिल्म में जान डाल दी थी।

lajja film poster

लज्जा फिल्म का पोस्टर

थप्पड़

घरेलू हिंसा के मसले पर बनी ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है लेकिन काफी तारीफ पा रही हैं। घरेलू हिंसा जैसे मार पिटाई, थप्पड़ को मामूली बात कहने वाले समाज को आइना दिखाती इस फिल्म में तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया है। 

लीडर बेटियां: पीएम मोदी के मिशन नारी सशक्तिकरण ने की जिनकी मदद, आज देश का नाम कर रही हैं रोशन

thappad film poster

थपेपड़ फिल्म का पोस्टर

मिर्च मसाला

औरतों को मनोरंजन का सामान समझने वाले ताकतवर लोगों को भी उनकी हिम्मत के आगे झुकना पड़ता है। एब्यूज की घटनाओं से निपटने के एक सशक्त मैसेज को दिखाती है ये फिल्म। कुछ पुरानी है लेकिन आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी। फिल्म में शबाना आजमी औऱ नसीरुद्दीन शाह ने कमाल का अभिनय किया है।

mirch masala film poster

मिर्च मसाला  फिल्म का पोस्टर

छपाक

एक दौर में भारत में एसिड अटैक के मामलों की बाढ़ सी आ गई थी। महज इनकार के बदले औरतों की जिंदगी खराब करने वाले इस गुनाह पर बनी छपाक एक एसिड अटैक सरवाइवर के जीवन पर बनी है। इसमें उसके हौंसले की कहानी है, इसमें दीपिका पादुकोण ने कमाल का अभिनय किया है।

chhapaak film poster

छपाक फिल्म का पोस्टर

क्या कहना

बिन ब्याही मां को समाज में किस नजर से देखा जाता है, ये सब जानते हैं। खासकर भारतीय समाज में कोई लड़की अगर बिना शादी के मां बन जाए तो उसे क्या झेलना पड़ता है और नायिका ने किस हौंसले के जरिए अपने फैसले पर टिकने के बाद अपने बच्चे को जन्म दिया। ये देखने लायक है।

kya kehna film poster

क्या कहना फिल्म का पोस्टर

पंगा

महिला खिलाड़ियों के जीवन पर बनी पंगा में कंगना रनौत ने लीड रोल किया है। शादी के बाद औरत को चुका हुआ मान लिया जाता है। वो केवल घर और बच्चे संभालने के फेर में अपनी जिंदगी, अपने सपने भूल जाती है। कैसे एक खिलाड़ी बच्चा होने के बावजूद वापस अपनी जिंदगी में खेल के सपने को पूरा करती है, ये फिल्म वही दिखाती है।

panga film poster

पंगा फिल्म का पोस्टर

पार्च्ड

2016 में आई पार्च्ड कई मामलों को एक साथ उठाती है। मैरिटल रेप, बाल विवाह, दहेज प्रथा और अब्यूज जैसे मुद्दों को बड़े ही सटीक तरीके से डील किया गया है। इस फिल्म में चार नायिकाओं के जरिए पूर भारतीय समाज की औरतों का प्रतिनिधित्व किया गया है। इसे जरूर देखा जाना चाहिए। 

parched film poster

पार्च्ड फिल्म का पोस्टर

लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का

समाज में मर्दों ने बिना कहे औऱतों के लिए कुछ अघोषित नियम बना दिए है। क्यों बने हैं ये नियम, कितने जायज हैं औऱ औरतों का पक्ष क्या है। लिपस्टिक अंडर माई बुर्का औरतों की हसरतों, इच्छाओं और अपने तरीके से जिंदगी जीने की जद्दोजहद को दिखाती है। 

lipstick under my burkha film poster

लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का फिल्म का पोस्टर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement