Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जैकलिन फर्नाडिस ने बताया इस वजह से कश्मीर में 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान हुई दिक्कत

जैकलिन फर्नाडिस ने बताया इस वजह से कश्मीर में 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान हुई दिक्कत

फिल्म में जैकलिन और सलमान खान एक रोमांटिक गीत पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए जैकी बेहद उत्साहित हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 03, 2018 06:54 pm IST, Updated : May 03, 2018 06:54 pm IST
जैकलिन फर्नांडिस- India TV Hindi
जैकलिन फर्नांडिस

मुंबई: अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस और सलमान स्टारर 'रेस 3' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म 'रेस' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। घाटी की पहली यात्रा पर जैकलिन को न केवल शूट करने और सोनमर्ग के खूबसूरत रिजॉर्ट को निहारने का मौका मिला बल्कि जैकलीन ने लद्दाख में बाइक सवारी का भी भरपूर लुत्फ उठाया।

कश्मीर में शूट करने के अनुभव को को बयां करते हुए जैकी ने कहा, "तकरीबन 9 बजे वाहनों के एक काफिला ने अपनी चढ़ाई शुरू की। मैं बाइक पर थी और लद्दाख पहुंचने में हमें पूरे एक दिन का व़क्त लग गया क्योंकि इस सफर के दौरान हमने कॉफी स्टॉल से लेकर शून्य पॉइन्ट तक रास्ते में कई जगहों पर रूककर ब्रेक लिया।"

फिल्म में जैकलिन और सलमान खान एक रोमांटिक गीत पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए जैकी बेहद उत्साहित हैं। जैकलीन ने बताया, "हमने कठिन परिस्थितियों में और कुछ अद्भुत स्थानों पर फिल्म को फिल्माया है। सलमान द्वारा किए गए कुछ स्टंट वास्तव में अविश्वसनीय हैं।" 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement