Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. थलाइवी: कंगना रनौत ने 6 महीने में कम कर लिया था 20 किलो वजन, लेकिन अब हो गई ये परेशानी

थलाइवी: कंगना रनौत ने 6 महीने में कम कर लिया था 20 किलो वजन, लेकिन अब हो गई ये परेशानी

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा अपना एक पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 27, 2021 08:58 am IST, Updated : Sep 28, 2021 08:30 am IST
kangana ranaut Gaining and loosing 20 kg in 6 months- India TV Hindi
Image Source : INSTA: KANGANA RANAUT थलाइवी: कंगना रनौत ने 6 महीने में कम कर लिया था 20 किलो वजन, लेकिन अब हो गई ये परेशानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। साथ ही अभिनेत्री की एक्टिंग और मेहनत की भी जमकर तारीफ की है। कंगना ने इस फिल्म के लिए 6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाया था और इतने ही दिनों में कम भी किया था, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्हें एक परेशानी हो गई है, लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रॉब्लम के लिए उन्हें कोई अफसोस नहीं है। 

कंगना ने इंस्टाग्राम पर कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तरफ थलाइवी से है, जिसमें वो काफी हेल्दी लग रही हैं। वहीं दूसरी साइड वाली फोटो में वो ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- '6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाया और इतने ही दिनों में कम भी किया, '6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ा और 6 महीने में ही सब कुछ कम कर लिया, वह भी 30 की उम्र में मेरे शरीर में बहुत सी चीजें खराब हो गईं। मेरे परमानेंट स्ट्रेच मार्क्स हो गए, लेकिन कला एक कीमत के साथ जीवन में आती है और अक्सर वह कीमत कलाकार खुद ही होता है। #thalaivii'

कंगना के इस पोस्ट को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस पोस्ट पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस ने भी खूब कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा कि 'शानदार काम, आप कभी भी सरप्राइज देने से पीछे नहीं हटती।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैम आप बहुत मेहनती हैं।'

अपकमिंग मूवीज की बात करें तो कंगना पौराणिक फिल्म 'द इनकारनेशन-सीता' में देवी सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'तेजस' है, जिसकी वो शूटिंग कर रही हैं। 'धाकड़' फिल्म में भी नज़र आएंगी। अभिनेत्री के पास पीरियड ड्रामा 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' भी है और वो दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित 'इमरजेंसी' के लिए निर्देशक की भी भूमिका में हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement