Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Race 3: सलमान खान का दमदार फर्स्ट लुक आया सामने, निभाएंगे ये किरदार

Race 3: सलमान खान का दमदार फर्स्ट लुक आया सामने, निभाएंगे ये किरदार

सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनके चाहने वाले बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म में सलमान का फिल्म में दबंग खान का पहला लुक भी सामने आ चुका है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : March 19, 2018 14:25 IST
Salman Khan- India TV Hindi
Salman Khan

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनके चाहने वाले बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म में सलमान का फिल्म में दबंग खान का पहला लुक भी सामने आ चुका है। बता दें कि वह इस फिल्म में एक रेसर सिंकदर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, जो बुद्धिमान और भावुक है, लेकिन साथ ही बहुत रहस्यमयी है। फिल्म के पहले लुक में गंभीर चेहरे के साथ सलमान स्टाइलिश चश्मा लगाए सूट पहने और हाथ में एक बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं।

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं इस सप्ताह आपको अपने 'रेस 3' परिवार से मिलवाऊंगा। मेरा नाम सिकंदर है। स्वार्थी से ऊपर निस्वार्थ। इस ईद पर 'रेस 3'।" रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

अनिल ने इस लुक पर कहा, "हमारे पहले रेसर से मिलवा रहा हूं। उसके लिए परिवार एक शब्द नहीं..वाक्य है।" जैकलीन ने अपनी पोस्ट में पटकथा का संकेत देते हुए लिखा, "सिकंदर से मिलें, इस रहस्य को आप सुलझा नहीं सकते।" गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा सलमान को ‘किक 2’ और ‘भारत’ में भी देखा जाने वाला है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement