Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्शन सीन करने से नहीं किसिंग सीन से लगता है तापसी पन्नू को डर... पढ़िए क्या कहा?

एक्शन सीन करने से नहीं किसिंग सीन से लगता है तापसी पन्नू को डर... पढ़िए क्या कहा?

पिंक' की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पर्दे पर रोमांस करना बहुत मुश्किल लगता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 01, 2018 11:50 IST
तापसी पन्नू- India TV Hindi
Image Source : PTI तापसी पन्नू

नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'दिल जंगली' की रिलीज के लिए उत्साहित अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह असल जिंदगी में फिल्म के किरदार से बिल्कुल विपरीत हैं और वह रोमांटिक नहीं हैं। तापसी ने मुंबई से फोन पर कहा, "मैं बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हूं, हालांकि फिल्म में मेरा किरदार बहुत रोमांटिक है।" 'पिंक' की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पर्दे पर रोमांस करना बहुत मुश्किल लगता है।

उन्होंने कहा, "कैमरे पर इस तरह की भूमिका निभाना मेरे लिए मुश्किल है क्योंकि मैं इस तरह की नहीं हूं। यहां तक कि मैं अपने किरदार कोरोली नायर से कहीं भी मेल नहीं खाती--चाहे कपड़े पहनने की बात हो, बोलने की या प्रतिक्रिया देने की।" रोमांटिक फिल्म 'दिल जंगली' दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित है।

आलिया सेन शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें साकिब सलीम, अभिलाष थापलियाल, निधि सिंह और श्रृष्टि श्रीवास्तव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement