Saturday, May 18, 2024
Advertisement

अक्षय कुमार ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लगाई झाड़ू, यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में खिलाड़ी कुमार शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: August 04, 2017 18:21 IST
toilet ek prem katha akshay kumar bhumi pednekar yogi...- India TV Hindi
toilet ek prem katha akshay kumar bhumi pednekar yogi adityanath

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में खिलाड़ी कुमार शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। अक्षय ने न सिर्फ सीएम के साथ सड़कों पर झाड़ू लगाई बल्कि फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ स्वच्छता की शपथ भी ली। अक्षय कुमार स्वच्छता के ब्रैंड एंबेसडर भी बनाए गए।

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को टैक्स फ्री कर दिया। हाल ही में अक्षय ने अपील की थी कि फिल्म की टिकट सस्ती होनी चाहिए।

​इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार चाहते हैं सस्ती हो टॉयलेट- एक प्रेम कथा की टिकट

लखनऊ के रायबरेली रोड पर मौजूद मिलेनियम स्कूल में अक्षय कुमार, सीएम आदित्यनाथ और भूमि पेडनेकर ने झाड़ू लगाई। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन से के साथ तीनों ने स्वच्छता की शपथ ली। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर भी सीएम योगी के साथ एक फोटो शेयर की। तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म इस शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।

यहां देखिए वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement