Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंची मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंची मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के माहश्वेर पहुंच गए है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Feb 02, 2021 12:08 pm IST, Updated : Feb 02, 2021 12:52 pm IST
मध्यप्रदेश के महेश्वर में शूट होगी विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म- India TV Hindi
Image Source : INSTA/MANUSHI_CHHILLAR/VICKYKAUSHAL09 मध्यप्रदेश के महेश्वर में शूट होगी विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग आज से शुरू होने वाली हैं। दोनों स्टार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। साल 2020 के अंत में विक्की कौशल ने सेट से तस्वीरें शेयर की थी। जिसके बाद से फैंस यह जोड़ी देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि दोनों स्टार 2 फरवरी से मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूटिंग करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर इस फिल्म के आगे के भाग की शूटिंग महेश्वर में करेंगे। जहां पर यह स्टार फिल्म के मुख्य सीन के साथ रोमाटिंक सीन शूट करेंगे। जिसके कारण फिल्म की टीम के अलावा मानुषी छिल्लर और विक्की कौशल महेश्वर पहुंच चुके हैं।

सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग हुई शुरू, निर्देशक ओम राउत ने किया ट्वीट 

फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंचे मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

Image Source : YOGEN SHAH
फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंचे मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

विक्की कौशल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। जिसके बाद थोड़ी देर में मानुषी छिल्लर भी स्पॉट हुई। 

वहीं विक्की कौशल ने पहुंचते ही इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डालते हुए फैन को शुक्रिया कहा। इसके साथ ही कहा कि इंदौर के समोसे बहुत अच्छे होते हैं। 

फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंचे मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

Image Source : YOGEN SHAH
फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंचे मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंचे मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

Image Source : YOGEN SHAH
फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहुंचे मध्यप्रदेश के महेश्वर, देखें तस्वीरें

बताया जा रहा है कि फिल्म का पूरा शेड्यूल करीब 20 दिनों का है। जिसमें ओंकारेश्वर, महेश्वर जैसे स्थानों पर सूट होंगे। विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही हैं। 

साल 2020 के अंत में विक्की कौशल ने सेट से तस्वीर शेयर करते हुए शुभ आरंभ लिखा था। इस तस्वीर में विक्की मेकअप रूप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। 

तापसी पन्नू की नई फिल्म 'लूप लपेटा' का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस कूल अंदाज में आईं नजर

विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें वह शुजित सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह आदित्य धर की फिल्म 'द इमोशनल अश्वथामा' में नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर मानुषी छिल्लर की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'प्रथ्वीराज' में नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement