Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ये है मोहब्बतें' की मीहिका ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर, 4 महीने पहले बनी थीं मम्मी

'ये है मोहब्बतें' की मीहिका ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर, 4 महीने पहले बनी थीं मम्मी

सीरियल 'ये है मोहबब्तें' में इशिता की कजिन मीहिका का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस एक्ट्रेस मीहिका वर्मा ने अपने बेटे की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Written by: Swati Pandey
Published : Aug 27, 2018 04:43 pm IST, Updated : Aug 27, 2018 04:43 pm IST
Mihika Varma, Anand Kapai and their son- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Mihika Varma, Anand Kapai and their son

नई दिल्ली: सीरियल 'ये है मोहबब्तें' में इशिता की कजिन मीहिका का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस एक्ट्रेस मीहिका वर्मा ने अपने बेटे की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। मीहिका के भाई और एक्टर मिश्कत वर्मा ने भी अपने भांजे की तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया। मीहिका के बेटे का नाम ईज़ान कपाई है।

मीहिका के चार महीने पहले बेटे को जन्म दिया था, लेकिन प्राइवेट पर्सन होने के कारण उन्होंने तस्वीर शेयर नहीं की थी। मीहिका ने जुलाई में बेबी बंप के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके पति आनंद कपाई भी थे।

12 अगस्त को उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति और बेटे के साथ थीं। हालांकि उनका बेटा प्रैम में था और मीहिका ने प्रैम की तस्वीर शेयर नहीं की थी।

जुलाई में मिश्कत ने टीओआई से कहा था- ''हां, यह सच है कि मीहिका ने बेटे को जन्म दिया है। वह अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं। वह जल्द बेटे का नाम अनाउंस करेगीं।'' उन्होंने यह भी बताया कि तीन महीने पहले मीहिका मां बनी थीं।

कुछ दिनों पहले मिश्कत ने मीहिका की एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्हें बिजनेस स्कूल जाने के लिए शुभकामनाएं दी थी।

मीहिका और आनंद ने 27 अप्रैल 2016 को शादी की थी। अब वह पति के साथ यूएस में रहती है। यह अरैंज्ड मैरिज थी।

आपको बता दें कि मीहिका पहले एक्टर मयंक गांधी के साथ रिलेशनशिप में थीं। मयंक ने टीवी एक्ट्रेस हुनर हाले से शादी की है।

Also Read:

कैंसर से जंग जीतने के बाद 'हिंदी मीडियम 2' नहीं इस बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे इरफान खान

Raksha Bandhan 2018: शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के परिवार ने ऐसे मनाई राखी

तैमूर ने बहन सारा और इनाया के साथ मनाया रक्षाबंधन, PHOTOS VIRAL

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement