दादी मां का किरदार निभाने के लिए तैयार अरुणा ईरानी
बॉलीवुड | 02 Jan 2019, 7:36 PM'बॉबी', 'बेटा' जैसी फिल्मों और 'देश में निकला होगा चांद' जैसे टीवी सीरियल में अपने काम के लिए प्रसिद्ध दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी आगामी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में दादी मां का किरदार निभाएंगी।