
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी और आज भी इंडस्ट्री में अपने कुछ मशहूर किरदारों के लिए याद किए जाते हैं। हिंदी सिनेमा में भी एक ऐसे ही स्टार हैं महेश मांजरेकर, जिन्हें आज भी 'कुरुक्षेत्र' में इंस्पेक्टर दया नायक, 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में जफर भाई, 'दबंग' में राज यादव उर्फ राजभाई जैसी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। दिग्गज अभिनेता महेश की तरह ही उनकी बेटी सई मांजरेकर भी खूब चर्चा में रही है। उन्होंने 2019 में 'दबंग 3' से डेब्यू करने के बाद अपनी खूबसूरती और काम से लोगों का दिल जीत लिया था।
सलमान खान की हीरोइन बन हुईं मशहूर
सई ने सलमान खान के साथ अपने ड्रीम करियर की शुरुआत की और अपनी उम्र से दोगुनी उम्र के एक्टर के साथ रोमांस किया। दुख की बात यह थी कि 'दबंग 3' के बाद उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसे सई फेमस हो गईं। उन्हें इस फिल्म में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। सलमान, जो उनसे 37 साल बड़े हैं। उनके साथ रोमांस करने के लिए उन्हें भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
36 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करना पड़ा भारी
अपनी फिल्मी जर्नी की शुरुआत के बाद, सई ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह फिल्म की रिलीज के बाद छह महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहीं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे अपनी उम्र से बड़े एक्टर के साथ रोमांस करने पर ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उस समय मैंने करियर की शुरुआत की थी और मेरे पास कोई पीआर नहीं था, इसलिए मैं इन सब से बेखबर थी। मैं बस बड़े पर्दे पर सलमान सर के साथ खुद को देखकर खुश थी।'
सई मांजरेकर का करियर
'दबंग 3' के बाद 2022 में वह फिल्म 'गनी' और 'मेजर' में नजर आईं। सई ने मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम किया है। सई ने 'औरों में कहां दम था' में भी काम किया, जिसमें अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में थे। फिल्मों के अलावा सई सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ 'मांझा' नाम के म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रही हैं। इसे विशाल मिश्रा ने गाया था।