Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटी को छिपाने की पूरी कोशिश में लगे रहे अक्षय कुमार और ट्विंकल, फिर भी दिख गई क्यूट नितारा की झलक

बेटी को छिपाने की पूरी कोशिश में लगे रहे अक्षय कुमार और ट्विंकल, फिर भी दिख गई क्यूट नितारा की झलक

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की एक क्यूट बेटी है, जिसका नाम नितारा है। एक्टर अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं और कोशिश करते हैं कि पैपराजी की नजर न पड़े, लेकिन नितारा की एक झलक तो सामने आ ही गई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 17, 2025 02:39 pm IST, Updated : Jun 17, 2025 03:05 pm IST
Akshay Kumar, Twinkle khanna, Nitara- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और नितारा।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार लगातार काम में लगे रहते हैं, लेकिन वो इसी बीच अपनी फैमिली के लिए टाइम जरूर निकालते हैं। अब एक बार फिर एक्टर वेकेशन पर निकल पड़े हैं। इस बार एक्टर के साथ पूरी फैमिली वेकेशन पर जा रही है। सभी को एक साथ स्पॉट किया गया। मंगलवार को अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ एक फैमिली ट्रिप के लिए मुंबई एयरपोर्ट से अक्षय रवाना हुए। जैसे ही तीनों एयरपोर्ट पहुंचे वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैमरों में कैद करने में लग गए, लेकिन एक्टर की पूरी कोशिश थी कि उनकी बेटी की तस्वीर न क्लिक की जाए। लाख कोशिशों के बाद भी नितारा की झलक पैपराजी के कैमरों में कैद हो ही गई। 

नितारा की सुरक्षा को लेकर अक्षय की सतर्क

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कार से उतरते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे-पीछे ट्विंकल और नितारा भी दिखाई देती हैं। जैसे ही पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं, ट्विंकल नितारा को तुरंत दूसरी ओर जाने का इशारा करती हैं। इस बीच एक फोटोग्राफर नितारा की तस्वीर लेने के लिए थोड़ा करीब आ जाता है। तभी अक्षय कुमार तुरंत एक्शन में आ जाते हैं और उस पैपराजी को गर्दन से हल्के से पकड़कर विनम्रता से पीछे कर देते हैं। यह देख ट्विंकल अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और मुस्कुराने लगीं। वहीं अक्षय के चेहरे पर भी हल्की मुस्कान नजर आई। फोटोग्राफर ने तुरंत माफी मांगी और वहां से हट गया।

यहां देखें वीडियो

ऐसा था एयरपोर्ट लुक

इसके बाद ट्विंकल ने नितारा का हाथ थामा और दोनों टर्मिनल की ओर बढ़ गईं, जबकि अक्षय कुछ देर और रुककर फोटोग्राफर्स को पोज देते नजर आए। एयरपोर्ट लुक की बात करें तो अक्षय ग्रे स्वेटशर्ट, ब्लैक ट्राउजर, ब्लैक कैप और सफेद स्नीकर्स के साथ कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने एक काला बैग भी कैरी किया था। ट्विंकल ने ब्लू ब्लेजर, डेनिम्स और भूरे रंग के बैग व मैचिंग शूज के साथ एलिगेंट लुक अपनाया। नितारा गुलाबी श्रग और डेनिम में बेहद प्यारी लग रही थीं।

अक्षय-ट्विंकल की शादी और फैमिली

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी जनवरी 2001 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं — बेटा आरव और बेटी नितारा। अक्सर यह परिवार मीडिया की नजरों से दूर अपनी प्राइवेट लाइफ को एंजॉय करता है, लेकिन कभी-कभार इस तरह की झलक मिल ही जाती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह जल्द ही विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' में दिखेंगे, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, और प्रीति मुखुंधन जैसे सितारे भी शामिल हैं। इसके अलावा अक्षय एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बांग्ला' में भी नजर आएंगे, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में तब्बू और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement