Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्लेन क्रैश में गई बिजनेसमैन की पहली पत्नी की जान, फिर 90s की टॉप एक्ट्रेस को बनाया दूसरी बीवी, छिपाई शादी

प्लेन क्रैश में गई बिजनेसमैन की पहली पत्नी की जान, फिर 90s की टॉप एक्ट्रेस को बनाया दूसरी बीवी, छिपाई शादी

बॉलीवुड में एक-दो नहीं ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने एक शादीशुदा या तलाकशुदा शख्स को अपना जीवनसाथी चुना है। 90 के दशक की एक टॉप एक्ट्रेस ने भी एक ऐसे बिजनेसमैन से शादी करके सबको चौंका दिया था, जिनकी पहली पत्नी की मौत एक प्लेन क्रैश में हो गई थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 02, 2025 03:07 pm IST, Updated : Jun 02, 2025 03:07 pm IST
Jay Mehta- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जय मेहता।

जूही चावला 90 के दशक की सबसे चुलबुली और सफल अभिनेत्रियों में से रही हैं। उन्होंने अपने करियर में आमिर खान से लेकर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं। 1990 के दशक में जूही चावला ने अपनी मुस्कान और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया। उन्होंने 'कयामत से कयामत तक', 'डर', 'हम हैं राही प्यार के' और 'इश्क' जैसी फिल्मों में अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन, बाकि की अभिनेत्रियों से अलग जूही ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा।

जूही चावला और जय मेहता की शादी

जूही चावला ने 1995 में गुपचुप तरीके से बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली और लंबे समय तक इस पर से पर्दा नहीं उठाया। जूही चावला ने खुद इसकी वजह का खुलासा किया था। उनका कहना था कि उन्हें इस बात का डर था कि शादी की खबर से उनकी लोकप्रियता और करियर को प्रभावित कर सकती है। बता दें कि जय मेहता एक अरबपति बिजनेसमैन, मेहता ग्रुप के चेयरमैन और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ओनर हैं।

प्लेन क्रैश में हुई पहली पत्नी की मौत

जय मेहता ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट से एमबीए किया। जय की पहली शादी 1984 में सुजाता बिड़ला से हुई थी, जो जाने-माने बिड़ला ग्रुप के यश बिड़ला की बहन थीं। लेकिन, 1990 में जय मेहता की जिंदगी पूरी तरह से हिल गई। इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 605 के क्रैश में सुजाता की मौत हो गई। इस हादसे ने जय को गहरा सदमा दिया। सुजाता की मौत के कुछ साल बाद जय मेहता की जिंदगी में जूही चावला की एंट्री हुई। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।

जूही और जय की लव स्टोरी

जूही और जय की मुलाकात राकेश रोशन की एक डिनर पार्टी में हुई थी। जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब जय से उनकी शादी हुई वह अपनी मां की मौत के सदमे से गुजर रही थीं और अपने करियर को लेकर चिंतित थीं। लेकिन उनकी सास ने उन्हें एक्टिंग जारी रखने की सलाह दी। आज जूही और जय की शादी को तीन दशक हो चुके हैं और उनकी बेटी जाह्नवी हैं जो आईपीएल 2025 की नीलामी में केकेआर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

Jay Mehta

Image Source : INSTAGRAM
जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी की थी।

4171 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं जय मेहता

जय मेहता मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिनकी नेटवर्थ 4171 करोड़ रुपये (500 मिलियन डॉलर) से भी ज़्यादा है। यह कंपनी सीमेंट, पैकेजिंग, बागवानी और बिल्डिंग मटीरियल जैसे क्षेत्रों में काम करती है। जय और जूही मुंबई के मालाबार हिल में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसमें दो पूरी मंज़िलें हैं। उनकी बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन भी फैमिली बिजनेस में दिलचस्पी ले रहे हैं।

2024 में जूही चावला बनीं भारत की सबसे रईस एक्ट्रेस

बता दें कि 2024 में जूही चावला ने भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री के तौर पर हुरुन रिच लिस्ट में अपनी जगह बनाई। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, उनकी संपत्ति 4600 करोड़ रुपये ($580 मिलियन) है, जो अन्य सभी सुंदरियों में सबसे अधिक है। वह सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में केवल अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान से पीछे हैं।

केकेआर के लिए शाहरुख खान के साथ साझेदारी

2007 में जय मेहता ने जूही चावला और शाहरुख खान के साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 75 मिलियन डॉलर (करीब 624 करोड़ रुपये) में खरीदा था। उस समय उनका कारोबार मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन उन्होंने यह जोखिम उठाया। आज केकेआर आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसने तीन बार खिताब जीता है। जय इसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन निवेश बताते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement