Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सगी भांजी के प्यार में गिरफ्तार हुआ डायरेक्टर, रीति-रिवाजों को तोड़ा, शादीशुदा होते हुए भी रचाई दूसरी शादी

सगी भांजी के प्यार में गिरफ्तार हुआ डायरेक्टर, रीति-रिवाजों को तोड़ा, शादीशुदा होते हुए भी रचाई दूसरी शादी

देव आनंद ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दीं और अपने करियर में रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, हर तरह की फिल्म में काम किया। उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। उनके भाई विजय आनंद ने तो एक डायरेक्टर के तौर पर सफलता भी हासिल की, लेकिन निजी जिंदगी से हलचल भी पैदा कर दी।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 09, 2025 03:10 pm IST, Updated : Aug 09, 2025 03:10 pm IST
vijay anand- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIBHU_VAIBHAVANAND विजय आनंद।

फिल्मी दुनिया में ऐसे कई नाम हैं, जिन्होंने प्यार के लिए धर्म, जाति की दीवारें तोड़ दीं। फिल्मी गलियारों में ऐसी कई प्रेम कहानियों के चर्चे रहे, जो हर कठिनाई को पार करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचीं। लेकिन, कुछ ऐसी लव स्टोरीज भी हैं, जो शादी तक पहुंचीं, ये कपल सालों-साल साथ रहे और मौत के साथ ही अलग हुए, लेकिन फिर भी विवादों में घिरी रहीं। देव आनंद के भाई और दिग्गज डायरेक्टर विजय आनंद की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही रही, उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा फैसला लिया, जिसने पूरी इंडस्ट्री में नहीं देश में हलचल पैदा कर दी। लेकिन, विजय आनंद अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए।

देव आनंद को बनाया सुपरस्टार 

विजय आनंद ने अपने दमदार निर्देशन के दम पर अपने भाई यानी देव आनंद को सुपर स्टार बनाया। 70-80 के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें से कई हिट रहीं तो कुछ कल्ट साबित हुईं। लेकिन, निजी जिंदगी में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, विजय आनंद ने सुषमा कोहली से शादी की थी, जो रिश्ते में उनकी सगी भांजी यानी बहन की बेटी थीं, उन दिनों ये शादी काफी विवादों में रही थी।

गोल्डी आनंद के नाम से भी जाने जाते थे विजय आनंद

‘गाइड’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘कोरा कागज’ और ‘जॉनी मेरा नाम’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले विजय आनंद को 'डायरेक्टर विद गोल्डन टच' भी कहा जाता है। कहा जाता है विजय आनंद जब छोटे थे उनके बाल गोल्डन कलर के थे, इसलिए उनके पिता उन्हें 'गोल्डी लॉक्स' कहते थे और लोग उन्हें गोल्डी आनंद के नाम से भी जानते हैं। जब वह 7 साल के थे, उनकी मां का निधन हो गया। जिसके बाद विजय आनंद अपने भाई-बहनों के साथ मुंबई आ गए। यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। क्योंकि, वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनका भी फिल्मों की तरफ रुझान बढ़ने लगा।

लवलीन थडानी से की थी पहली शादी

विजय आनंद ने कॉलेज के दिनों में ही स्क्रिप्ट लिखनी भी शुरू कर दी थी, क्योंकि वह कहीं न कहीं ये बात जानते थे कि उनका भविष्य भी उनके भाईयों की तरह फिल्मों में ही है। उन दिनों देव आनंद और चेतन आनंद 'नवकेतन प्रोडक्शन हाउस' चलाते थे और विजय आनंद ने भी अपने भाईयों के प्रोडक्शन हाउस को जॉइन कर लिया। विजय आनंद ने लवलीन थडानी से शादी की थी, मगर लवलीन फिल्मों में काम करना चाहती थीं और विजय उनके इस फैसले के खिलाफ थे। जब लवलीन ने विजय से फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई तो वह परेशान हो गए और बाद में दोनों का तलाक हो गया।

1978 में सगी भांजी से कर ली की शादी

1978 में विजय आनंद को लेकर तब विवाद खड़ा हो गया, जब ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान तमाम रीति-रिवाजों को ताक पर रखकर अपनी बड़ी बहन की बेटी सुषमा कोहली से दूसरी शादी कर ली। जब विजय ने सुषमा से शादी की, तब तक पहली पत्नी लवलीन थडानी से उनका तलाक नहीं हुआ था। सुषमा से शादी को लेकर उनके परिवार में भी जमकर बखेड़ा हुआ। बाद में इस शादी से एक बेटा हुआ, जिसका नाम कपल ने वैभव रखा। वैभव भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

शांत स्वभाव के व्यक्ति थे विजय आनंद

सुषमा कोहली ने 2018 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में पति विजय आनंद और उनके स्वभाव को लेकर बात की थी और बताया था कि विजय असल जिंदगी में बहुत शर्मीले थे। सुषमा ने कहा था, ‘वह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वह कभी गुस्सा नहीं कर सकते थे, लेकिन मैं कभी-कभी गुस्सा कर बैठती थी। हमने 1978 में ‘राम-बलराम’ की शूटिंग के दौरान शादी की थी।’

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement