Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्लेन क्रैश में मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विनर सॉन्ग राइटर की मौत, सामने आया वीडियो

प्लेन क्रैश में मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विनर सॉन्ग राइटर की मौत, सामने आया वीडियो

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले मशहूर सॉन्ग राइटर ब्रेट जेम्स की एक विमान हादसे में मौत हो गई। वे 57 साल के थे। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश की वीडियो सामने आई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 20, 2025 04:03 pm IST, Updated : Sep 20, 2025 04:18 pm IST
Brett James Death- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BRETTJAMESSONGS ग्रैमी अवॉर्ड विनर सॉन्ग राइटर ब्रेट जेम्स की प्लेन क्रैश में मौत

ग्रैमी अवॉर्ड विनर और 'नैशविल सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फेम' के मेंबर मशहूर सॉन्ग राइटर ब्रेट जेम्स की एक विमान हादसे में मौत हो गई। उन्होंने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ब्रेट जेम्स कैरी अंडरवुड के हिट म्यूजिक 'जीसस', 'टेक द व्हील' के लिए दुनिया भर में जाने जाते थे। ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रेट जेम्स की उत्तरी कैरोलिना में एक विमान दुर्घटना में मौत हुई है। पीपल पत्रिका के अनुसार, पता चला है कि जेम्स उन तीन लोगों में से एक थे जो गुरुवार, 18 सितंबर को उत्तरी कैरोलिना के फ्रैंकलिन में इओटला वैली एलीमेंट्री स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए सिरस SR22T विमान में सवार थे।

ब्रेट जेम्स की मौत पर जताया दुख

प्लेन क्रैश में ब्रेट जेम्स की मौत के बाद संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने पुष्टि की है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है। इसके अलावा डब्ल्यूएलओएस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, FAA ने अपने एक बयान में कहा, 'सिरस SR22T विमान गुरुवार, 18 सितंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 3 बजे उत्तरी कैरोलिना के फ्रैंकलिन में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे।' राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड अब इस दुर्घटना की जांच कर रहा है। नैशविले सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फेम, जहां जेम्स को 2020 में शामिल किया गया था। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में उन्हें संगीत के महानतम कलाकारों में से एक के रूप में याद किया।

ब्रेट जेम्स का आखिरी पोस्ट

अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कम्पोजर्स, ऑथर्स एंड पब्लिशर्स (ASCAP) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'ब्रेट देश के महानतम कलाकारों के एक विश्वसनीय सहयोगी और अपने साथी गीतकारों के सच्चे मित्र थे। ब्रेट, आपका ASCAP परिवार आपको बहुत याद करता है। आपके अविस्मरणीय संगीत के लिए धन्यवाद।' उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में से एक फादर्स डे पर एक खुशहाल पारिवारिक तस्वीर थी, जिसका टाइटल था, 'कितना शानदार फादर्स डे!!'

ब्रेट जेम्स का हिट करियर

जेम्स का जन्म 5 जून, 1968 को कोलंबिया, मिसौरी में हुआ था। संगीत के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए कॉलेज छोड़ने से पहले उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई की। 1995 में उन्होंने अरिस्टा नैशविले के करियर रिकॉर्ड्स के तहत अपना पहला एल्बम रिलीज किया और सालों बाद वे नैशविले के सबसे सम्मानित गीतकारों में से एक बन गए। उन्होंने कैरी अंडरवुड के लिए 'जीसस', 'टेक द व्हील' और 'काउबॉय कैसानोवा', केनी चेसनी के 'व्हेन द सन गोज डाउन' और 'आउट लास्ट नाइट', डिएर्क्स बेंटले के 'आई होल्ड ऑन', जेसन एल्डियन के 'द ट्रुथ' और रैस्कल फ्लैट्स के 'समर नाइट्स' जैसे हिट गाने लिखे। जेम्स के परिवार में उनके बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी सैंड्रा कॉर्नेलियस-लिटिल के साथ शेयर किया था।

ये भी पढ़ें-

The Trial 2 Review: बोरिंग कहानी ने बिगाड़ा खेल, काजोल भी नहीं बचा पाई डूबती नैया

Ajey Review: त्याग और देश प्रेम से भरपूर है सीएम योगी की कहानी, जीवन के हर पहलू को दिखाती है ये फिल्म

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement