Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हेमा मालिनी की भतीजी है ये अभिनेत्री, रिजेक्ट कर दी थी अमिताभ बच्चन की फिल्म, जूही चावला से भी है रिश्तेदारी

हेमा मालिनी की भतीजी है ये अभिनेत्री, रिजेक्ट कर दी थी अमिताभ बच्चन की फिल्म, जूही चावला से भी है रिश्तेदारी

हेमा मालिनी ने 1968 में एक्टिंग डेब्यू किया था और उनकी पहली फिल्म राज कपूर के साथ 'सपनों का सौदागर' थी। इसके बाद उन्होंने सालों इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों पर ड्रीम गर्ल बनकर राज किया। लेकिन, क्या आप जानते हैं उनकी भतीजी भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं और उन्हीं की तरह खूबसूरत और टैलेंडेट हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 23, 2025 04:14 pm IST, Updated : Jul 23, 2025 04:14 pm IST
Hema Malini- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DREAMGIRLHEMAMALINI हेमा मालिनी।

हेमा मालिनी यूं ही बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' नहीं कही जातीं। उन्होंने सालों फिल्मी दुनिया से लेकर दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने डांस और राजनीति जगत में भी खुद को साबित किया। हेमा मालिनी तब 20 साल की थीं, जब उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1968 में राज कपूर के साथ 'सपनों का सौदागर' से डेब्यू किया और फिर अपने करियर में 'वारिस', 'अभिनेत्री', 'शोले', 'सत्ते पे सत्ता', 'रजिया सुल्तान' और 'एक चादर मैली सी' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया और उनकी खूबसूरती ने उन्हें 'ड्रीम गर्ल' का टैग दिलाया। लेकिन, क्या आप जानते हैं उनकी एक भतीजी भी हैं, जो उन्हीं की तरह खूबसूरत और टैलेंटेड हैं और बॉलीवुड में अपने अभिनय का डंका बजा चुकी हैं। हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, मधु शाह हैं, जो हेमा मालिनी के भाई रघुनाथ की बेटी है।

हेमा मालिनी की भतीजी हैं मधु

मधुशाह का असली नाम मधुबाला है, मगर फिल्मों में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम 'मधु' कर लिया। मधु ने अजय देवगन के अपोजिट अपना डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' थी, जिसमें अजय देवगन उनके हीरो थे और ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। मधु की बॉलीवुड में एंट्री काफी धमाकेदार रही और वह रातों-रात स्टार बन गईं। फूल और कांटे के बाद मधु ने कई और सानदार फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में अपने अभिनय का डंका बजाया, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा।

क्यों ठुकराई सूर्यवंशम?

आपको जानकर हैरानी होगी कि मधु को अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म ठुकरा दी थी। इसका खुलासा खुद मधु ने एक इंटरव्यू में किया था और बताया था कि अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया और बताया कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई, उसी दौरान उनकी शादी की तारीख भी तय हो गई थी, जिसके चलते उन्होंने सूर्यवंशम नहीं करने का फैसला किया और अपनी शादी की तैयारियों में जुट गईं।

हेमा मालिनी की भतीजी होने के बाद भी नहीं मिला स्पेशल ट्रीटमेंट

मधु ने लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में कहा था - 'मैं सेट पर जाने से पहले उदास रहने लगी थी। कभी मुझे जिस चीज की सबसे ज्यादा चाहत थी उसी से चिढ़ होने लगी थी। जिस वक्त मुझे सूर्यवंशम ऑफर हुई, उसी वक्त मेरी शादी की तारीख भी तय हो गई थी, जिसके चलते मुझे इस फिल्म को न कहना पड़ा।' इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि कैसे हेमा मालिनी की भतीजी होने के बावजूद कभी उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला। 1999 में मधु ने आनंद शाह से शादी कर ली, जो जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन हैं।

जब मधु शाह के पति को बिजनेस में हुआ नुकसान

बता दें, मधु शाह की दो बेटियां हैं, जिनके नाम अमेया और कीया हैं। मधु के पति बिजनेसमैन हैं। एक बार मधु शाह के पति को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें अपना बंगला बेचकर कर्ज चुकाना पड़ा और वह एक सामान्य घर में शिफ्ट हो गए। फिल्मों के बाद मधु ने टीवी का रुख किया और 'आरंभ' में नजर आईं। मधु सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement