बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं। कुछ अपनी अदाकारी और प्रतिभा से छा जाते हैं तो कुछ वक्त के साथ गुमनामी में खो जाते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि एक ऐसी अभिनेत्री, जो करीब एक दशक से ज्यादा समय से बड़े परदे से लगभग दूर रही हो, आज भी भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शुमार हो सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की सुपरस्टार जूही चावला की, जिन्होंने अपनी समझदारी भरी कारोबारी चालों और रणनीतिक निवेशों के जरिए न सिर्फ खुद को आर्थिक रूप से मजबूत किया, बल्कि 2024 में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री बनकर सबको चौंका दिया।
जूही चावला की कुल संपत्ति
2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार जूही चावला की अनुमानित कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है। इस हैरान करने वाली संपत्ति ने उन्हें न सिर्फ बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री बना दिया है, बल्कि वह अब दुनिया की कुछ सबसे धनी महिला सेलेब्रिटीज में भी गिनी जाती हैं। जब भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों की बात होती है, तो लोगों के ज़हन में आमतौर पर ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट या कैटरीना कैफ का नाम आता है। ये सभी अभिनेत्रियां अपने अभिनय के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन और वैश्विक पहचान के जरिए करोड़ों की कमाई करती हैं। मगर जूही चावला का नाम सामने आना न सिर्फ अप्रत्याशित है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि लोकप्रियता से कहीं ज्यादा जरूरी है। स्मार्ट इन्वेस्टमेंट और बिजनेस में सूझबूझ की वजह से एक्ट्रेस ने ये मुकाम हासिल किया है।
यहां देखें पोस्ट
कैसे बनीं जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री?
जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतकर ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा और फिर जल्दी ही 90 के दशक की सबसे सफल और चहेती अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। 'यस बॉस', 'हम हैं राही प्यार के', 'इश्क', 'डर' और 'स्वर्ग' जैसी फिल्मों में उनके सहज अभिनय और मासूमियत भरे किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन जब 2000 के दशक में बॉलीवुड का चेहरा बदला, जूही ने एक्टिंग से दूरी बनाकर कैमरे के पीछे काम करना शुरू किया। यहीं से उनकी आर्थिक यात्रा ने उड़ान भरी। उन्होंने शाहरुख खान के साथ ड्रीम्स अनलिमिटेड की शुरुआत की, जो बाद में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से एक सफल प्रोडक्शन हाउस बन गया। इस कंपनी ने 'मैं हूं न', 'चक दे! इंडिया', 'रावण' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में भी नाम कमाया।
आईपीएल और नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी
जूही चावला की वित्तीय सफलता का एक और बड़ा कारण है उनका कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में निवेश। आईपीएल की शुरुआत के समय ही शाहरुख खान और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर उन्होंने टीम में निवेश किया। केकेआर ने सालों में जबरदस्त ब्रांड वैल्यू हासिल की है और आज यह न सिर्फ एक क्रिकेट टीम है, बल्कि एक वैश्विक स्पोर्ट्स ब्रांड बन चुकी है, जिससे जुड़ी हुई सभी पार्टनर्स को तगड़ी आर्थिक बढ़त मिलती रही है। इसके अलावा, जूही का रियल एस्टेट, ग्रीन एनर्जी और हेल्थ वेलनेस जैसे क्षेत्रों में भी निवेश है, जिससे उनकी संपत्ति लगातार बढ़ती रही। हालांकि कई वेबसाइट और रिपोर्ट्स अलग-अलग आंकड़े बताती हैं, लेकिन हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 की रिपोर्ट एक विश्वसनीय स्रोत मानी जाती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जूही चावला का नाम शीर्ष स्थान पर है, जो यह साबित करता है कि कामयाबी केवल अभिनय या स्क्रीन प्रेजेंस से ही नहीं मिलती, व्यावसायिक बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता भी उतनी ही अहम है।