रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म के बारे में बात की और बताया कि यह उनके लिए इतनी खास क्यों है। रानी ने कहा कि 'मर्दानी 3' सिर्फ एक फिल्म नहीं है। उन्होंने इसे एक जरूरी फिल्म बताया। इसकी खासियत बताते हुए, उन्होंने कहा कि यह कहानी महिलाओं को ताकत देने और उम्मीद देने के लिए बनाई गई है। आयुष गुप्ता द्वारा लिखी और अभिराज मिनवाला द्वारा निर्देशित मर्दानी का तीसरा भाग 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।
रानी मुखर्जी ने बताई मर्दानी 3 की खास बात
फिल्म के बारे बारे में बात करते हुए रानी ने ANI को बताया, 'जब हम यह कंटेंट देखेंगे तो हमारी जागरूकता बढ़ेगी। यह महिला सशक्तिकरण की कहानी है, महिलाओं को ताकत देने के लिए। यह फिल्म उम्मीद देने के लिए बनाई गई है और मैं चाहती हूं कि हर लड़की, हर महिला यह फिल्म देखे और प्रेरित हो।' बता दें कि 'मर्दानी 3' पॉपुलर मर्दानी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। यह सीरीज रानी को एक निडर पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाती है, जो अपने शहर में अपराध से लड़ती है। ये फिल्में मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर फोकस करती हैं। पिछले कुछ सालों में शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार कई दर्शकों के लिए बहुत मजबूत और प्रेरणादायक बन गया है।
मर्दानी 3 के प्रमोशन में एक्ट्रेस रानी ने किया कमाल
फिल्म की रिलीज से पहले रानी मुखर्जी ने एक खास मीट-एंड-ग्रीट के लिए डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने बांस की छड़ी का इस्तेमाल करके फैंस के साथ पारंपरिक मार्शल आर्ट किया। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा, 'मैं अपनी युवा फैंस को देखकर बहुत खुश हूं क्योंकि ये लड़कियां जो खतरनाक खेल करती हैं, वह असल में भारत में एक पारंपरिक मार्शल आर्ट का रूप है तो मैं उनकी और इस मर्दाना खेल की बहुत बड़ी फैन रही हूं। मेरी फिल्म का नाम मर्दानी है और मेरा नाम शिवानी शिवाजी रॉय है तो बहुत सारी चीजें एक-दूसरे से जुड़ गई हैं।'
मर्दानी 3 की क्या है कहानी
'मर्दानी 3' का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज हुआ था। 3 मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर में एक डार्क और गंभीर कहानी दिखाई गई है। यह छोटी लड़कियों के गायब होने से शुरू होती है। रानी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आई हैं, जो अब उन्हें चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ रही हैं और इस गैंग का सफाया करने की कसम खाती है।
ये भी पढे़ं-
क्राइम थ्रिलर की बाप निकली ये फिल्म, जिसका एक्शन देख खुला रह जाएगा मुंह, हर सीन है जबरदस्त
90s की टॉप एक्ट्रेस, जिसका अंडरवर्ल्ड से था नाता, बॉलीवुड छोड़ बन गई साध्वी, अब कैसा है हाल