Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हैवान बन जाऊंगा', तृप्ति डिमरी को रेप सीन से पहले राहुल बोस ने कही थी ये बात, अब किया खुलासा

'हैवान बन जाऊंगा', तृप्ति डिमरी को रेप सीन से पहले राहुल बोस ने कही थी ये बात, अब किया खुलासा

तृप्ति डिमरी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में काम करने के बाद से तृप्ति के पास एक से बढ़कर एक ऑफर हैं। अभिनेत्री ने राहुल बोस के साथ 'बुलबुल' में भी काम किया था, जिसे लेकर राहुल ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 21, 2024 22:33 IST, Updated : Sep 21, 2024 22:33 IST
Tripti Dimri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बुलबुल में राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी संग काम किया था

तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। तृप्ति ने 'लैला मजनू' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। इनमें से एक हॉरर फिल्म 'बुलबुल' भी थी, जिसमें उनके साथ राहुल बोस और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में एक रेप सीन भी था, जिसमें राहुल बोस का किरदार उनके साथ रेप करता है। इस सीन को लेकर अब राहुल बोस ने हैरानी भरा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस सीन की शूटिंग से पहले उन्होंने तृप्ति से एक बात कही थी, वो बात क्या थी राहुल बोस ने इसका भी खुलासा किया है।

बुलबुल में राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी संग किया था काम

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में राहुल बोस ने 'बुलबुल' को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनके लिए बुलबुल में फिल्माया गया रेप सीन काफी मुश्किल लग रहा था। ऐसे में उन्होंने तृप्ति से कहा था कि अगर उन्हें इस सीन के बीच कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो वह उन्हें बिना सोचे बता दें और वह वहीं रुक जाएंगे। इसके बारे में बात करते हुए राहुल बोस कहते हैं- 'ये सीन बहुत ही ज्यादा मुश्किल था। ट्विन बर्दर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन शूट करने वाले थे, उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति से कहा था कि उनका सेफ वर्ड राहुल है।'

तृप्ति डिमरी संग काम करने पर क्या बोले राहुल?

राहुल आगे कहते हैं- 'साथ ही मैंने उन्हें ये भी बताया कि जैसे ही कैमरा रोल पर होगा, मैं हैवान बन जाऊंगा। तो इस बीच अगर उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो वह राहुल बोल दें और मैं वहीं रुक जाऊंगा। फिर मैं नॉर्मल हो जाऊंगा और चिंता की कोई बात नहीं है।' वहीं तृप्ति की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा- 'वह बहुत ही स्ट्रॉन्ग, नेक और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। हमारे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।'

तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अब तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ लीड रोल में होंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2' में भी नजर आएंगी और कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' का भी हिस्सा होंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement