Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न खाने को खाना और न रहने को ढंग का घर, कूड़े के बीच रह रहीं रानू मंडल, लता मंगेशकर का गाना गाकर बन गई थीं सेंसेशन

न खाने को खाना और न रहने को ढंग का घर, कूड़े के बीच रह रहीं रानू मंडल, लता मंगेशकर का गाना गाकर बन गई थीं सेंसेशन

रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है...' गाकर रातों-रात सोशल मीडिया पर छा जाने वालीं रानू मंडल अब लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं। इस बीच एक यूट्यूबर रानू मंडल के घर पहुंची और उनका हाल दिखाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 13, 2025 06:56 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 06:56 pm IST
Ranu Mondal- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE NISHU TIWARI आर्थिक तंगी में जिंदगी गुजार रहीं रानू मंडल।

रानू मंडल तो आपको याद ही होंगी? वही रानू मंडल जो रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का सुपरहिट गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातों रात वायरल हो गई थीं। उन्हें यूं लता मंगेशकर का गाना गाते देख लोगों को उनमें एक नई सिंगर दिखने लगी। हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपने साथ एक गाना गाने का भी मौका दिया। लेकिन, कुछ ही दिनों में रानू मंडल लाइमलाइट और कैमरों की दुनिया से ओझल हो गईं। आज रानू मंडल कहां हैं और किस हाल में हैं, शायद ही किसी को पता हो। लेकिन, अब हाल ही में एक यूट्यूबर ने गुमनामी की दुनिया में खो चुकीं रानू मंडल का हाल दिखाया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया।

तंगी में जिंदगी गुजार रहीं रानू मंडल

यूट्यूबर निशु तिवारी ने हाल ही में अपने यूटयूब चैनल पर उन सोशल मीडिया स्टार्स की झलक दिखाई जो अब गुमनामी में खो चुके हैं। इसी कड़ी में वह रानू मंडल के घर भी पहुंचीं, जहां का हाल देखकर न सिर्फ निशु बल्कि हर कोई हैरान रह गया। रानू मंडल कोलकाता के रानाघाट में एक ऐसे घर में रह रही हैं, जहां रहना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। जैसे ही निशु, रानू मंडल के लिए कुछ खाना लेकर उनके घर जाती हैं, जिसे देखकर रानू खुश हो जाती हैं। इसके बाद निशु ने रानू मंडल के घर की झलक दिखाती हैं, जहां सब कुछ फैला पड़ा होता है। खाने का सामान भी बाहर ही पड़ा होता है, जिस पर रानू मंडल बताती हैं कि उनके पास डब्बा नहीं है, जिसके चलते पूरा सामान बाहर ही फैला हुआ है।

मुंबई में रहकर सीखी इंग्लिश

बातचीत के दौरान रानू मंडल अंग्रेजी में जवाब देती दिखीं, जिस पर रानू ने बताया कि मुंबई में रहते हुए उन्होंने अंग्रेजी सीखी थी। इसके बाद निशु, रानू मंडल के घर की सैर कराती हैं। झड़ती हुई दीवारें, हर तरफ कचरे और कबाड़ का ढेर देखने को मिलता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर भी थोड़े हैरान नजर आए। कई ने रानू मंडल का हाल देखकर निराशा जाहिर की और वहीं कुछ का कहना था कि उन्हें हर समय देखभाल की जरूरत है, लेकिन निराशा की बात ये है कि कभी जिनसे लोग इंटरव्यू लेने को तैयार रहते थे आज उन्हीं का किसी को हाल तक नहीं पता है।

एक प्यार का नगमा गाकर वायरल हुई थीं रानू मंडल

बता दें, कुछ साल पहले एक वीडियो खूब चर्चा में था। इस वीडियो में एक महिला को रेलवे स्टेशन पर बैठकर एक प्यार का नगमा गाते देखा गया और इसके बाद ही वह चर्चा में आ गईं। इसके बाद सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने साथ गाना गाने का मौका दिया। लेकिन, कुछ दिन की चांदनी देखने के बाद रानू मंडल फिर अपनी उसी जिंदगी में लौट गईं। अब उनका ऐसा हाल है कि न तो उनके पास खाने को है और न ही रहने को अच्छा घर। यानी, अब सोशल मीडिया पर कभी स्टार बनकर छा जाने वालीं रानू मंडल गरीबी में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: बसीर को पसंद करती हैं नेहल चुड़ासामा? गौरव-फरहाना में हुई चर्चा, बोले- 'एक्सेप्ट नहीं करेगी'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement