फिल्मों को समाज का आईना यूं ही नहीं कहा जाता। कहीं ना कहीं समाज सिनेमा और सिनेमा समाज से ही प्रेरित हैं। सच्ची घटनाओं और असल जिंदगी पर बनी कई फिल्में अब तक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस लिस्ट में 'शेरशाह' से लेकर 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्में शुमार हैं और '120 बहादुर' और 'इक्कीस' जैसी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शुमार होने वाला है। जल्दी ही सिनेमाघरों में एक और फिल्म 'सागवान' दस्तक देने वाली है, जो सागवान के जंगलों की कहानी बताती है।
अंधविश्वास और कुरीतियों की खोलेगी पोल
बॉलीवुड में कुरीतियों और अंधविश्वास पर प्रहार करती कई फिल्में बनी हैं। अब सांवलिया एंटरटेनमेंट भी एक ऐसी ही फिल्म दर्शकों के सामने लेकर आने के लिए तैयार है, जिसमें दक्षिणी राजस्थान के सागवान के जंगलों की कहानी देखने को मिलेगी। खास बात तो ये है कि ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जिसने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों की पोल खोली थी।
रियल लाइफ कॉप, रील लाइफ हीरो
इस फिल्म में हिमांशु सिंह राजावत लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जो रियल लाइफ पुलिस अफसर हैं। वह ना सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे, बल्कि इसकी कहानी और डायलॉग भी उन्होंने खुद लिखे हैं और इसके निर्देशक भी हिमांशु ही हैं। उनके अलावा इस फिल्म में सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे
अंधविश्वास पर प्रहार करती कहानी
'सागवान' की कहानी दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में जड़ जमा चुके अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के भयावह परिणामों पर केंद्रित है। कहानी दिखाती है कि कैसे एक तांत्रिक के प्रभाव में आकर एक युवा सिद्धि प्राप्त करने के लिए नाबालिग बच्चियों की हत्याएं करता है। फिल्म इस सामाजिक बुराई पर प्रकाश डालते हुए, पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने और न्याय स्थापित करने के संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसके फर्स्ट लुक पोस्टर ने जरूर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ेंः 'डोनाल्ड पापा ने मेरे लिए बंगला बनाया है', राखी सावंत का नया-नया दावा, मुंबई लौटते ही शुरू हुए ड्रामे
बॉबी देओल पर थी इन दो शातिर बदमाशों की नजर, एक्टर को करना चाहते थे किडनैप, डर के साए में बीता बचपन