शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म 'इक कुड़ी' के रिलीज की तैयारी कर रही हैं। 31 अक्तूबर को रिलीज हो रही ये फिल्म अमरजीत सिंह सरोन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले शहनाज गोल्डन टैंपल पहुंची। यहां रब के दरबार में सिर पर दुपट्टा डाले शहनाज ने माथा टेका। सूरज की छाया के नीचे खड़ी होकर शहनाज ने फोटो खिंचाईं और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शहनाज ने लिखा, 'श्रीगुरू रामदास की जय हो।'
फिल्म रिलीज से पहले लिया आर्शीवाद
बता दें कि शहनाज यहां अपनी फिल्म 'इक कुड़ी' की सफलता की प्रार्थना करने यहां पहुंची थी। 31 अक्तूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'इक कुड़ी' में सुखी चहल और बलजिंदर दारापुरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक लड़की की है जिसके घर में आजतक कोई भी शादी-शुदा जोड़ा पूरी तरह संतुष्ट और खुश नहीं रहा है। कहानी बिगड़ने लगती है जब वही लड़की अपने लिए एक अरेंज मैरिज के जरिए लड़का देखती है। कहानी आगे बढ़ती है और लड़की अपने होने वाले पति के अतीत की गलियों की खाक छानती है। बस यही कहानी है फिल्म इक कुड़ी की जो 31 अक्तूबर को बाद सिनेमाघरों में दिखेगी।
भाई के लिए भी मांगा वोट
शनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा इन दिनों बिग बॉस-19 के घर में हैं। यही वो रियलिटी शो है जिसने शहनाज को भी ग्लैमर की दुनिया का स्टार बनाया है। कभी गानों में मॉडल के तौर पर शुरू हुई ये जर्नी बिग बॉस होते हुए अब पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों तक जा पहुंची है। शहनाज के भाई शहबाज भी बिग बॉस के घर में हैं और इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। शहनाज ने इसी पोस्ट के कमेंट में अपने भाई के लिए वोट करने की भी फैन्स से अपील की है। शहनाज अब तक आधा दर्जन से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में कमाल कर चुकी हैं।
बिग बॉस ने ही बनाया था स्टार
शहनाज ने बिग बॉस-13 में हिस्सा लिया था और इसके विनर रहे थे सिद्धार्थ शुक्ला। शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी शो की सुपरहिट जोड़ी रही थी और इसी ने उन्हें पहचान दिलाई थी। इस शो के बाद शहनाज सोशल मीडिया की दुनिया में खूब नाम कमा चुकी थीं। शहनाज अपने रिश्ते को लेकर सिद्धार्थ के साथ भी प्यार बटोरती रहीं। हालांकि दुर्भाग्यवश सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कमाल एंटरटेनर उम्र से पहले ही 40 साल की उम्र में अलविदा कह गए थे। फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं। शहनाज भी सिद्धार्थ को कभी नहीं भूलेंगी और शहनाज के भाई शहबाज ने भी अपने हाथ पर सिद्धार्थ का टैटू बनाया है।
ये भी पढ़ें- फिर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेगा बाहुबली? री-रिलीज की एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़ रुपये
'ओरी का औरा...', अजय-काजोल की लाडली ने की ऐसी ट्यूनिंग, तस्वीरें देख घूम गया फैन्स का दिमाग