Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. BO का सूरमा बना ये एक्टर, करियर की सबसे कमाऊ फिल्म देकर ली शाहरुख से टक्कर, रणबीर को दे चुका मात

BO का सूरमा बना ये एक्टर, करियर की सबसे कमाऊ फिल्म देकर ली शाहरुख से टक्कर, रणबीर को दे चुका मात

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। अब इसका रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। इस फिल्म के पास अभी पूरा मौका है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान का रिकॉर्ड एक दमदार एक्टर तोड़ देगा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 17, 2025 07:50 am IST, Updated : Mar 17, 2025 07:51 am IST
vicky kaushal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM विक्की कौशल।

सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने का सिलसिला जारी है। कई फिल्में रिलीज के बाद तगड़ी कमाई कर के हिट की श्रेणी में शामिल हो जाती हैं तो वहीं कई फिल्में बुरी तरह पिट जाती हैं। 5 हफ्तों से एक फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' ने शानदार अंदाज में सिनेमाघर में 5 वीकेंड पार कर लिए हैं। फिल्म ने पिछले 30 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज होने तक यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती रहेगी। फिल्म की रिलीज को 31 दिन बीत चुके हैं और विक्की की पीरियड ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसकी कमाई से जुड़े शानदार आंकड़े लगाताक सामने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

अब तक की कमाई

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 'छावा' ने हिंदी में 540.38 करोड़ रुपये और तेलुगु में 11.80 करोड़ रुपये कमाए, जिससे 4 हफ्तों में कुल 552.18 करोड़ की कमाई हुई। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने हिंदी और तेलुगु में मिलाकर 29वें और 30वें दिन 7.5 करोड़ और 8 करोड़ की कमाई की। यानी एक महीने में फिल्म का कुल कलेक्शन 567.68 करोड़ हो गया है। फिल्क की कमाई 31 दिन भी ठीकठाक रही और कलेक्शन 571.48 करोड़ तक पहुंच गया। अभी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और कमाई के लिए अच्छा मौका भी है, क्योंकि हाल फिलहाल में कोई भी बड़े स्टार की बिग बजट फिल्म रिलीज होती नजर नहीं आ रही है। उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघरों से उतरने से पहले 600 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही लेगी। 

रणबीर कपूर को दे चुके हैं मात

हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में 'छावा' ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 'एनिमल' (553.87 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड तोड़कर ये स्थान हासिल किया है। फिलहाल इस लिस्ट में शाहरुख खान की 'जवान' (640.25 करोड़ रुपए) पहले और 'स्त्री 2' (597.99 करोड़ रुपए) दूसरे स्थान पर है। 'छावा' के पास अभी करीब दो हफ्ते और हैं। फिल्म की कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि फिल्म स्त्री 2 का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकती है। फिलहाल फिल्म श्रद्धा कपूर- राजकुमार राव की फिल्म से करीब 25 करोड़ पीछे है। विक्की कौशल की फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड अगर तोड़ती है तो ये बॉलीवुड के इतिहास में बड़ा मोड़ होगा। 

विक्की के करियर की सबसे सफल फिल्म

बता दें, 'छावा' विक्की कौशल के करियर की सबसे सफल और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। एक्टर ने अपने काम को हर फिल्म में निखारा है और यही वजह है कि 'छावा' को इस तरह का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। 130 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है और उनकी पत्नी का किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है। फिल्म में अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement