धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल तलाक के बाद पहली बार फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं। सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पूर्व जोड़े को आगामी रियलिटी शो 'द 50' के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि धनश्री या युजवेंद्र में से किसी ने शो में भाग लेने के लिए सहमति दी है या नहीं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि दोनों शो की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। बिग बॉस की तरह, 'द 50' भी जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर उपलब्ध होगा, जिससे दर्शकों के लिए इसे देखना आसान हो जाएगा। हालांकि, यह शो एक ऐसे प्रारूप के साथ अलग पहचान बनाने का लक्ष्य रखता है जिसे भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है। एक साहसिक अवधारणा पर आधारित यह शो, जिसमें 50 प्रतियोगी बिना किसी तय नियम के एक भव्य महल में एक साथ रहते हैं, अराजकता और अनिश्चितता से भरपूर है। खबरों के अनुसार, फिलहाल शो के लिए मशहूर हस्तियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगियों के मिश्रण पर विचार किया जा रहा है।
इस सीरीज का इंडियन रीमेक है शो
द 50 लोकप्रिय फ्रेंच सीरीज लेस सिंकुआंटे का भारतीय संस्करण है। इसी प्रारूप से प्रेरित होकर 2023 में लॉस 50 नाम से एक अमेरिकी रूपांतरण भी बना था, जिसका प्रसारण टेलीमुंडो पर हुआ था। द 50 की प्रीमियर तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। वर्मा और चहल ने 2020 में शादी की थी और फरवरी 2025 में उनका तलाक हो गया। धनश्री, जिन्हें आखिरी बार राइज़ एंड फॉल में देखा गया था, शो में अक्सर अपने पूर्व पति के बारे में बात करती थीं।
4 करोड़ रुपयों का अक्सर दिखता है तंज
बता दें कि युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद धनश्री को 4 करोड़ रुपयों की एलिमनी रकम भी मिली थी। जिसको लेकर अक्सर ही चहल भी मजाक करते हुए तंज कसते रहते हैं। बीते दिनों शिखर धवन की एक तस्वीर पर उन्होंने तंज करते हुए लिखा था कि 4 करोड़ का कॉपी राइट लगाऊंगा। हालांकि इसमें उन्होंने धनश्री का नाम नहीं लिया लेकिन इसके बाद भी फैन्स समझ गए थे कि वे किधर इशारा कर रहे हैं। अब धनश्री और चहल अगर साथ दिखते हैं तो फैन्स के लिए ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें- 30 साल के करियर में इस सुपरस्टार हीरोइन ने कभी नहीं किया अक्षय कुमार संग काम, अब जमेगी जोड़ी, OMG 3 में हुई एंट्री