Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पति से तलाक लेने जा रही है ये टीवी एक्ट्रेस, एक साल पहले ही हुई थी शादी, बताई वजह

पति से तलाक लेने जा रही है ये टीवी एक्ट्रेस, एक साल पहले ही हुई थी शादी, बताई वजह

बता दें कि श्वेता बसु प्रसाद और रोहित मित्तल ने 13 दिसंबर 2018 में शादी की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 20, 2020 07:25 pm IST, Updated : Jan 20, 2020 07:29 pm IST
shweta basu prasad divorce filed- India TV Hindi
पति से तलाक लेने जा रही हैं श्वेता बसु प्रसाद

टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने बताया था कि वो अपने पति रोहित मित्तल से अलग हो रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हैलो, रोहित मित्तल और मैं आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं और अपने रिश्ते को तोड़ रहे हैं।'

श्वेता ने स्पॉटब्वॉय को अब कंफर्म किया है कि उन्होंने और रोहित ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है। एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, हमने कानूनी रूप से अलग होने के लिए फाइल कर दिया है।' जब उनसे पूछा गया कि एक साल के अंदर ही इस रिश्ते को तोड़ने की क्या वजह है? उन्होंने कहा, 'रोहित और मैं पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण और फ्रेंडली हैं। जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट में बताया था कि यह एक पारस्परिक निर्णय था। वो हमेशा मुझे एक्टिंग करियर के लिए सपोर्ट करते हैं और मैं उनकी फैन हूं। वो एक बहुत अच्छे फिल्म निर्माता हैं और मुझे उम्मीद है कि हम किसी दिन साथ काम करेंगे। हमारे बीच 5 साल का एक बहुत ही प्यार भरा, हेल्दी और लॉयल रिश्ता था, हमने सिर्फ शादी खत्म करने और दोस्त बने रहने का फैसला किया, यही है।'

शबाना आजमी की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट, अभिनेत्री को बेहोश कर किया जा रहा इलाज, जानें इसकी वजह

बता दें कि श्वेता बसु प्रसाद और रोहित मित्तल ने 13 दिसंबर 2018 में शादी की थी। 

श्वेता ने आगे कहा कि 'मैं अभी दोबारा प्यार में नहीं पड़ना चाहती हूं। अभी मेरा फोकस सिर्फ करियर और मेरे काम पर है। प्यार में पड़ना बहुत ऑर्गेनिकली होता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो कोई समस्या हनीं है। अब इसकी तलाश नहीं है।'

टीवी एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर बताया कि इस वक्त उनके पास 5 प्रोजेक्ट्स हैं, जो इसी साल रिलीज होंगे। वो दो वेब सीरीज और एक फिल्म की शूटिंग करीब एक साल पहले ही कर चुकी हैं। 

श्वेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'मकड़ी' फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। वो 'कहानी घर घर की' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसे शोज में भी नज़र आ चुकी हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement