Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg boss 15: घर से बेघर हुए देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले, इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

Bigg boss 15: घर से बेघर हुए देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले, इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

तेजस्वी प्रकाश , निशांत भट्ट , प्रतीक सेहजपाल, करण कुंद्रा , राखी सावंत, शमिता शेट्टी सभी को टिकट टू फिनाले मिल चुका है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 25, 2022 07:53 am IST, Updated : Jan 25, 2022 01:37 pm IST
देवोलीना भट्टाचार्जी...- India TV Hindi
Image Source : INST देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले

बिग बॉस 15 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। हर दिन शो में नए पड़ाव देखने को मिलते हैं। इस रियलिटी शो का फिनाले वीक शुरू हो गया है। इस बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले 30 जनवरी को होगा। यानी सोमवार को इस सीजन का विनर हमें मिल जाएगा।

 शो का आखिरी एविक्शन भी हो गया है। घर में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले बिग बॉस 15 से बाहर हो गए हैं। वहीं, रश्मि देसाई इस एलिमिनेशन से सुरक्षित बच गई हैं। 

ऐसे में घर को अपने फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। तेजस्वी प्रकाश , निशांत भट्ट , प्रतीक सेहजपाल, करण कुंद्रा , राखी सावंत, शमिता शेट्टी सभी को टिकट टू फिनाले मिल चुका है। रश्मि के हाथ टिकट लगने के बाद यह तय हो गया कि रश्मि ‘टिकट टू फिनाले’ को जीतकर बाकी के 6 कंटेस्टेंट्स के साथ फाइनलिस्ट में शामिल हो गई हैं। अब इस शो में 7 फाइनलिस्ट हो गए हैं। अभिजीत बिचुकले और देवोलीना के साथ साथ राजीव अदातिया का सफर भी खत्म हो गया है। यूके के बिजनेसमैन की जब वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस में एंट्री हुई थी तब उन्होंने शानदार मनोरंजन करते हुए दर्शकों को अपना फैन बना दिया।

देवोलीना और अभिजीत के जाने के बाद घर का माहौल थोड़ा मायूस जरूर हुआ, लेकिन इसी बीच राखी सावंत काफी खुश नजर आईं। अभिजीत बिचुकले के बाहर होने से राखी सावंत ने कहा है कि वह काफी खुश हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement