Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. दीपिका कक्कड़ की होगी लिवर ट्यूमर की सर्जरी, लेकिन उससे पहले खड़ी हुई एक और आफत, आनन-फानन में कराना पड़ा भर्ती

दीपिका कक्कड़ की होगी लिवर ट्यूमर की सर्जरी, लेकिन उससे पहले खड़ी हुई एक और आफत, आनन-फानन में कराना पड़ा भर्ती

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ दर्द से गुजर रही हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की राय दी है, लेकिन इस सर्जरी को कराने से पहले ही एक्ट्रेस की हालत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। एक्ट्रेस के पति शोएब ने हेल्थ अपडेट साझा की है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 22, 2025 10:13 IST, Updated : May 23, 2025 7:20 IST
Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim
Image Source : INSTAGRAM शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़।

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंबीर स्वास्थ्य सम्स्याओं से जूझ रही हैं। बीते हफ्ते एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया था और बताया कि वो काफी बीमार हैं और दर्द अपने दिन काट रही हैं। शोएब ने खुलासा किया कि दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है, जो कि एक टेनिस बॉल के साइज का है। ये ट्यूमर काफी बड़ा है और इसके चलके दीपिका को काफी ज्यादा दर्द भी है। इसकी वजह से डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि उनके कुछ टेस्ट किए गए हैं और कुछ टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है, जिससे ये साफ हो पाएगा कि ये ट्यूमर कैंसरस है या नहीं। अब उन्होंने एक और व्लॉग के जरिए नई अपडेट दी और बताया कि एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज शुरू हो गया है, लेकिन इसके साथ ही एक नहीं मुसीबत भी खड़ी हो गई है। 

अस्पताल में भर्ती हैं दीपिका, जारी है इलाज

फिलहाल दीपिका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां मेडिकल टीम की खास निगरानी है। दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो के जरिए उनकी सेहत से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से दीपिका की तबीयत लगातार खराब थी। जब वे अस्पताल से घर लौटीं और अपने बेटे रुहान को दूध देना बंद किया, तभी से उन्हें तेज दर्द होने लगा और शरीर में गांठें बन गईं। दर्द के साथ-साथ तेज बुखार ने भी उन्हें घेर लिया, जो धीरे-धीरे फ्लू में तब्दील हो गया है। एक्टर ने बताया कि रविवार रात को ही दीपिका को भर्ती कराया गया था। सोमवार से सुधार देखने को मिल रहा है और उन्हें बुखार नहीं आया है, लेकिन अभी वो अस्पताल में ही हैं। इसी सब में उलझे रहने के चलते एक्टर लोगों को जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं। 

शोएब ने बताई नई दिक्कत

शोएब ने बताया, 'दीपिका को रातभर तेज बुखार रहा। उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि हम घबरा गए। बुखार कम ही नहीं हो रहा था, इसलिए हमने तुरंत उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया।' शुरुआती बुखार और कमजोरी के चलते डॉक्टर्स पेट का स्कैन और अन्य टेस्ट नहीं कर पाए थे। बुधवार को आखिरकार पेट का स्कैन हुआ, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शोएब ने कहा, 'दीपिका की सर्जरी तो होनी ही है क्योंकि ट्यूमर है। स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर आगे की प्रक्रिया तय करेंगे।' वीडियो में शोएब ने ये भी कहा कि सभी दीपिका के लिए दुआ करें। बहुत से लोग पहले से ही दुआ कर रहे हैं, जिन्हें एक्टर ने धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो हर दिन व्लॉग के जरिए नई अपडेट नहीं दे पाएंगे, लेकिन दीपिका जैसे ही सर्जरी के लिए जाएंगी वो उनके चाहने वालों को किसी न किसी तरह, चाहे इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए जरूर बताएंगे, ताकि उनके लिए फैंस दुआ कर सकें।

यहां देखें वीडियो

शोएब को थी बेटे की चिंता

उन्होंने ये भी बताया कि अब बेटा ब्रेस्ट फीडिंग नहीं कर रहा है और उसे भी समझ आ रहा है कि मां करीब हैं, लेकिन दूध नहीं दे सकती हैं। शोएब ने बेटे रुहान की भी जानकारी दी और कहा कि वो दीपिका के बिना मां के दूध के भी मैनेज कर रहा है। हालांकि पहले शोएब को इस बात की चिंता थी कि इतनी छोटी उम्र में बिना मां के दूध के रुहान कैसे रहेगा, लेकिन अब वह ठीक है। फिलहाल पूरा परिवार दीपिका की सेहत में सुधार की प्रार्थना कर रहा है और उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहा है। उनके फैंस भी लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। बता दें, जहां शोएब आखिरी बार झलक दिखलाजा में नजर आए थे, वहीं दीपिका कक्कड़ आखिरी बार टीवी रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में नजर आई थीं, जहां हाथ की इंजरी के चलते उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement