Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. नशे में धुत MNS नेता के बेटे ने मुबंई की रोड पर किया तमाशा, अर्धनग्न अवस्था में राखी सावंत की दोस्त से की बदसलूकी

नशे में धुत MNS नेता के बेटे ने मुबंई की रोड पर किया तमाशा, अर्धनग्न अवस्था में राखी सावंत की दोस्त से की बदसलूकी

राखी सावंत की दोस्त राजश्री मोरे ने मनसे के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया है कि नशे की हालत में उनके बेटे ने मुंबई के अंधेरी में उनकी कार को टक्कर मारी और गाली दी।

Reported By : Saket Rai Edited By : Himanshi Tiwari Published : Jul 07, 2025 01:33 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 06:57 pm IST
MNS Leader Javed Shaikh Son rams- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मनसे नेता के बेटे ने राजश्री मोरे से की बदसलूकी

राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री मोरे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बड़ा दावा किया कि रविवार, 6 जुलाई की रात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता जावेद शेख के बेटे ने नशे की हालत में उनकी कार में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आरोपी अर्धनग्न अवस्था में राजश्री को गाली देते और धमकाते हुए नजर आ रहा है। यह घटना मुंबई के अंधेरी उपनगर में हुई। वीडियो में आरोपी राहिल जावेद शेख को गाली देते सुना जा सकता है और यह भी बताया कि उसके पिता मनसे के राज्य उपाध्यक्ष हैं।

नेता के बेटे ने राखी सावंत की दोस्त से की गाली-गलौज

इतना ही नहीं, आरोपी को पुलिस के साथ बहस करते हुए और राजश्री पर हमला करते हुए भी देखा जा सकता है। इसके बाद मनसे के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे ने राजश्री को गुस्से में कहा कि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दो। उसने मराठी में कहा, 'जाओ और पुलिस को बताओ कि मैं जावेद शेख का बेटा हूं, फिर तुम देखोगे कि क्या होता है।' राजश्री ने बाद में आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्थानीय मराठी आबादी और मराठी भाषा थोपने के विवाद पर उनकी हालिया टिप्पणियों के कारण मनसे कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें निशाना बना रहे हैं।

राजश्री मोरे ने पुलिस को दिया बयान

पुलिस को दिए गए अपने बयान में अभिनेत्री राजश्री मोरे ने कहा - '07/07/2025 को देर रात लगभग 01.30 बजे, वो और उनका ड्राइवर अमर कार से सिद्धार्थ हॉस्पिटल की तरफ लेकर नाइंटी फिट रोड से घर जा रहे थे, तभी एक सफेद इनोवा कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी और आगे निकल गई। उस इनोवा कार का ड्राइवर अपनी कार को पागलों की तरह चला रहा था। उसके बाद, राजश्री ने अपने ड्राइवर से उस कार को ओवरटेक करने और कार को रोकने के लिए उसे साइड में धकेलने को कहा। जिसके बाद ड्राइवर ने जैसा उन्होंने कहा था वैसा ही किया और वीरा देसाई रोड, अंधेरी वेस्ट रोड के पास इनोवा कार रोक दी गई। कार रुकने के बाद, वे कार से बाहर निकलीं और उस सफेद कार की लाइसेंस प्लेट को देखा तो पाया कि उस कार की लाइसेंस प्लेट महाराष्ट्र 27 BZ 4199 थी।'

युवक ने पी रखी थी शराब

राजश्री ने पुलिस को बताया कि 'उस कार को चला रहा एक युवक कार से बाहर नहीं आ रहा था। उस समय, वहां आई पुलिस ने उसे कार से बाहर निकाला। वह युवक आधे कपड़े पहने हुए था। उसने बहुत शराब पी रखी थी। जैसे ही वह बाहर आया, उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। मैंने उससे पूछा, "तुम कैसे गाड़ी चला रहे हो? क्या तुम्हें समझ नहीं आ रहा है?" लड़के ने मेरी तरफ देखा और मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। वह इस तरह बदतमीजी से बात भी करने लगा। साथ ही, तू किस लायक है? राज ठाकरे के घर जा और उन्हें मेरा नाम बता और अपनी गाड़ी की कीमत ले आ। साथ ही, वह जोर-जोर से बात करते हुए मेरी तरफ आ रहा था... उसने मेरे सामने पुलिस को भी गालियाँ दीं। उसके बाद, जब पुलिस ने उससे उसका नाम पूछा, तो उसने मुझे अपना नाम राहिल जावेद शेख बताया। उसके बाद, पुलिस उसे थाने ले गई और वह उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अभिनेत्री भी पुलिस स्टेशन पहुंची।'

राजश्री को युवक ने दी गाली

अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा है कि 07/07/2025 को देर रात के करीब 01.30 बजे अंधेरी के वीरा देसाई रोड के पास एक सफेद इनोवा वाहन क्रमांक महाराष्ट्र 27 BZ 4199 का चालक राहिल जावेद शेख ने शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी और मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जब मैंने मामले का जवाब मांगने के लिए उसकी गाड़ी रोकी तो उसने मुझे गाली दी और अपमानित किया... मेरा अपमान किया, इसलिए मेरी राहिल जावेद शेख के खिलाफ कानूनी शिकायत है।

राजश्री मोरे का विवादित बयान

राजश्री हाल ही में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने स्थानीय महाराष्ट्रियों के बारे में विवादित बयान दिया था। उन्होंने वीडियो में कहा था कि राज्य में रहने वाले लोगों पर मराठी थोपने के बजाय स्थानीय मराठी लोगों को कड़ी मेहनत करना सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रवासी शहर छोड़कर चले गए तो मुंबई की स्थानीय मराठी आबादी की हालत और खराब हो जाएगी। उनके इस बयान के बाद वर्सोवा के मनसे कार्यकर्ताओं ने ओशिवाला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद राजश्री ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अपना विवादित वीडियो डिलीट कर दिया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement