Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने साड़ी पहन किया कातिलाना डांस, भाभी कश्मीरा संग लगाए ठुमके

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने साड़ी पहन किया कातिलाना डांस, भाभी कश्मीरा संग लगाए ठुमके

टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में अपने चुलबुले अंदाज से घर-घर में अपनी अलग जगह बनाने वाली रागिनी खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी कश्मीरा संग गजब के ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jun 14, 2024 13:11 IST, Updated : Jun 14, 2024 13:11 IST
Ragini Khanna, Kashmira Shah- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM देखिए ननद भाभी का जबरदस्त डांस

टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में अपने चुलबुले अंदाज से रागिनी खन्ना ने घर-घर में अपनी अलग जगह बनाई थी। अपने एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ना सिर्फ टीवी सीरियलों में एक्टिंग की है, बल्कि कई रियेलिटी शोज भी होस्ट किए हैं। इसे साथ ही वो बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है। लेकिन उन्हें ज्यादा पॅापुलारिटी टीवी शो 'ससुराल गेंदा फूल’ से मिली। इस शो में सुहाना का किरदार निभाकर रागिनी काफी फेमस हो गई थीं। आज भले गी रागिनी एक्टिंग से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

रागिनी ने भाभी संग किया धमाकेदार डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में रागिनी अपनी भाभी कश्मीरा के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। वीडियो में रागिनी जहां बेबी पिंक कलर की साड़ी पहने काफी खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं कश्मीरा इस दौरान वेस्टर्न आउटफिट में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। इस वीडियो में दोनों ननद-भाभी 'तेरे प्यार में' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके मूव्स और एक्सप्रेशन गजब के दिख रहे हैं। साड़ी में रागिनी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ननद-भाभी का ये डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

रागिनी खन्ना के बारे में

बता दे कि रागिनी खन्ना ने साल 2008 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' शो में रागिनी, मराठी अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थी। इसके बाद अदाकारा ‘ससुराल गेंदा फूल’,  ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘रुक जाना नहीं’ जैसे शो में अहम भूमिका में दिखाई दी। इन सभी टीवी शो में रागिनी खन्ना ने निभाए किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। टीवी सीरियल के अलावा रागिनी खन्ना ने कई सारे रियलिटी शोज को होस्ट भी किया है, जिसमें 'झलक दिखला जा', 'दस का दम सीजन 2','कौन बनेगा करोड़पति',  जैसे कई पॉपुलर रियलिटी शो शामिल है। हालांकि इतने टीवी और रिएलिटी शोज में काम करने के बाद भी रागिनी काफी समय से शोबीज से दूर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement