Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगा चार गुना धमाल, 17 सालों में पहली बार हुई नई फैमिली की एंट्री, 4 नए एक्टर्स से सजी महफिल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगा चार गुना धमाल, 17 सालों में पहली बार हुई नई फैमिली की एंट्री, 4 नए एक्टर्स से सजी महफिल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों का पसंदीदा शो है। शो को 17 साल पूरे हो चुके हैं और इसके साथ ही मेकर्स ने नए धमाल का ऐलान कर दिया है। शो में पहली बार ऐसा होगा कि गोकुलधाम सोसाइटी में एक नया परिवार रहने आएगा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 19, 2025 12:52 pm IST, Updated : Aug 19, 2025 06:16 pm IST
taarak mehta ka ooltah chashmah- India TV Hindi
Image Source : TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH TEAM 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नया परिवार।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से टीवी की दुनिया में अपनी मजेदार कहानियों और किरदारों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। शो की जान गोकुलधाम सोसाइटी है, जहां अलग-अलग संस्कृति और पृष्ठभूमि से आने वाले कुछ गिने-चुने परिवार रहते हैं। 17 सालों से न ये परिवार बदले, न कोई नया परिवार शो में आया था, लेकिन अब इतने सालों बाद मेकर्स ने शो में एक नया ट्विस्ट लाया है। शो की टीआरपी को नई रफ्तार देने के लिए मेकर्स ने नए तड़के की प्लानिंग की हैं। शो में इस बार चार गुना धमाल होने वाला है। अगर आप सोच रहे हैं कि दया भाभी लौट आई हैं तो ऐसा नहीं हैं, न ही पोपटलाल की शादी हो पाई है। इस बार गोकुलधाम में एक नई फैमिली की एंट्री हो रही है और इस बार ये परिवार रहने भी वहीं वाला है, यानी अब वो भी शो का स्थायी हिस्सा बनने जा रहा है।

अब शो में नजर आएगी नई फैमिली

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने खुद इस नए परिवार से दर्शकों को मिलवाया है। एक प्रोमो वीडियो के जरिए उन्होंने राजस्थानी पृष्ठभूमि से आने वाले इस परिवार को इंट्रोड्यूस किया। इस नए परिवार में चार सदस्य हैं, पति, पत्नी और उनके दो बच्चे। असित मोदी सबसे पहले परिवार की छोटी बेटी बंसरी से मिलवाते हैं। बंसरी एक चुलबुली, समझदार और नटखट बच्ची है, जो अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वाली है। फिर आते हैं छोटे बेटे वीर की बारी, जो देखने में बेहद क्यूट है और स्क्रीन पर अपनी मासूम अदाओं से सबका मन मोह लेगा।

यहां देखें पोस्ट

चार सदस्यों से खिलेगा तारक मेहता शो

इसके बाद शो में मिलवाया गया है परिवार के मुखिया रत्न सिंह चतुर सिंह बिंजोला से, जो पेशे से व्यापारी हैं और साड़ियों की दुकान चलाते हैं। उनके पास हर तरह की साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है। वहीं उनकी पत्नी रूपवती को शो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सेल्फी क्वीन के रूप में दिखाया गया है, जो आए दिन नए-नए ट्रेंड्स में व्यस्त रहती हैं। असित मोदी ने इस पूरे परिवार के साथ एक सेल्फी भी क्लिक की और दर्शकों से प्यार और समर्थन की उम्मीद जताई।

लोगों का रिएक्शन

हालांकि, जहां एक ओर ये नई एंट्री दर्शकों के लिए फ्रेशनेस लेकर आई है, वहीं दूसरी तरफ पुराने फैंस अब भी दयाबेन की वापसी की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पहले दयाबेन को वापस लाओ, कब तक पागल बनाते रहोगे।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बस खाना पूर्ती की जा रही है, बाकी देखो क्या ये दया भाभी वाला अवतार दिखा पाते हैं।' एक और शख्स ने लिखा, 'अब इनकी कहानी मेन फोकस में होगी और जेठालाल का पत्ता कटेगा।' एक यूजर ने लिखा, 'लगता है अब बबिता जी और जेठा जी की केमिस्ट्री कम ही देखने को मिलेगी।' बता दें कि दया का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था, और उनकी गैरमौजूदगी शो में लंबे समय से खल रही है। अब देखना होगा कि इस नई फैमिली के साथ दर्शकों को कितना कनेक्शन बनता है और क्या मेकर्स दयाबेन की वापसी का वादा आखिरकार पूरा करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement