-
Image Source : Instagram
जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' आज भी कोई देख ले तो उसके मन में देशभक्ति की भावना जाग उठती है। इस फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों के दिल जीते और आंखें नम कर दीं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सुनील शेट्टी भी बेहद अहम रोल में नजर आए थे। हालांकि, सुनील शेट्टी पहले इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे।
-
Image Source : Instagram
बॉर्डर में निभाए सुनील शेट्टी के किरदार की खूब तारीफ हुई थी, लेकिन अब अभिनेता ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया और बताया कि वह फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता के साथ काम नहीं करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने फिल्म के लिए इनकार कर दिया था।
-
Image Source : Instagram
रेडियो नशा से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बार्डर और जेपी दत्ता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरुआत में सुना था कि जेपी दत्ता सेट पर काफी स्ट्रिक्ट रहते हैं और गलत लहजे में बात करते हैं, जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया था।
-
Image Source : Instagram
सुनील शेट्टी कहते हैं- 'मैंने सुना था कि जेपी दत्ता एक स्ट्रिक्ट टास्कमास्टर थे, जो गुस्से में गाली-गलौज करने से नहीं कतराते थे। और मैं खुद भी बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता था जब जेपी जी मुझसे मिलने आए, तो मैंने उनसे कहा कि मैं इस बारे में सोचूंगा। लेकिन बाद में, मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा, 'मैं ये फिल्म नहीं कर सकता। अगर वह मुझे गाली देंगे, तो मेरा हाथ उठ सकता है।'
-
Image Source : Instagram
सुनील शेट्टी आगे बताते हैं- 'जेपी जी मुझे कास्ट करने के लिए इतने दृढ़ थे कि उन्होंने भरत शाह से संपर्क किया, जो मेरी सास को जानते थे। उन्होंने मुझे बैठाया और मुझे अपने फैसले पर फिर विचार करने के लिए राजी किया। मैंने अपनी शर्तें रखीं और कहा, अगर कुछ भी गलत हुआ, तो मैं फिल्म बीच में ही छोड़ दूंगा।'
-
Image Source : Instagram
हालांकि, सुनील शेट्टी ने जेपी दत्ता को लेकर जैसा सोचा था, वह उनके साथ बिलकुल विपरीत थे। वह बताते हैं- 'पहले ही दिन से जेपी जी और मेरी आपस में बनने लगी। हम आपस में अच्छे से घुलमिल गए।' अभिनेता बताते हैं कि उनके मुश्किल दिनों में भी जेपी दत्ता उनके साथ हमेशा खड़े रहे और बिना हिचकिचाहट के उन्हें काम ऑफर करते रहे।
-
Image Source : Instagram
बॉर्डर फिल्म की बात करें तो 1997 में रिलीज हुई ये फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी जो रिलीज होने पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और तब्बू जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म आज भी अपनी देशभक्ति के जोश और दमदार अभिनय के लिए याद की जाती है।