Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. फिल्मी दुनिया में रहा विजेता लेकिन खुद से जंग हार गया ये हीरो, मौत से गमगीन हो उठा था पूरा बॉलीवुड

फिल्मी दुनिया में रहा विजेता लेकिन खुद से जंग हार गया ये हीरो, मौत से गमगीन हो उठा था पूरा बॉलीवुड

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Jan 21, 2026 01:46 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 01:46 pm IST
  • 14 जून 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर लोगों ने सुनी तो सन्न रह गए। कुछ देर के लिए तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि बॉलीवुड को हुनरमंद हीरो जिसने टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया का सफर तय किया और फिल्मी करियर में विजेता साबित हुआ, वही 34 साल की उम्र में खुद से युद्ध हार गया। सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। जिसकी मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया था आज वो जिंदा होते तो 40वां जन्मदिन मना रहे होते। आज सुशांत सिंह राजपूत की बर्थएनिवर्सरी पर हम जानते हैं उनके करियर की कहानी। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
    Image Source : Instagram@sushantsinghrajput
    14 जून 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर लोगों ने सुनी तो सन्न रह गए। कुछ देर के लिए तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि बॉलीवुड को हुनरमंद हीरो जिसने टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया का सफर तय किया और फिल्मी करियर में विजेता साबित हुआ, वही 34 साल की उम्र में खुद से युद्ध हार गया। सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। जिसकी मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया था आज वो जिंदा होते तो 40वां जन्मदिन मना रहे होते। आज सुशांत सिंह राजपूत की बर्थएनिवर्सरी पर हम जानते हैं उनके करियर की कहानी। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
  • सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार की राजधानी पटना में आज ही के दिन 1986 में हुआ था। पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल में शुरुआती पढ़ाई हुई और इसके बाद वे दिल्ली आ गए। सुशांत ने दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और नेशनशल ओलंपियाड इन फिजिक्स के विजेता भी रहे। पढ़ाई में तेज सुशांत सिंह ने साल 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम दिया और ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की। इतना ही नहीं सुशांत पढ़ाई में इतने अच्छे थे कि उन्होंने 11 से ज्यादा इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर कर दिए थे। कथित तौर पर यहां तक बताया जाता है कि उन्हें स्टैंफॉर्ड यूनिवर्सिटी से भी एडमिशन का ऑफर मिला था। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
    Image Source : Instagram@sushantsinghrajput
    सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार की राजधानी पटना में आज ही के दिन 1986 में हुआ था। पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल में शुरुआती पढ़ाई हुई और इसके बाद वे दिल्ली आ गए। सुशांत ने दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और नेशनशल ओलंपियाड इन फिजिक्स के विजेता भी रहे। पढ़ाई में तेज सुशांत सिंह ने साल 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम दिया और ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की। इतना ही नहीं सुशांत पढ़ाई में इतने अच्छे थे कि उन्होंने 11 से ज्यादा इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर कर दिए थे। कथित तौर पर यहां तक बताया जाता है कि उन्हें स्टैंफॉर्ड यूनिवर्सिटी से भी एडमिशन का ऑफर मिला था। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
  • सुशांत भले ही पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन कला के प्रति उनका लगाव काफी ज्यादा था। सुशांत ने अपनी पढाई करने के बाद अपने सपनों का पीछा किया और मुंबई आ गए। यहां उन्होंने टीवी के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 2009 में प्रीमियर हुए शो 'पवित्र रिश्ता' से जो टीवी की दुनिया में खूब पॉपुलर रहा। इस सीरियल को पूरे देशभर में लोगों ने पसंद किया और सुशांत यहीं से टीवी की दुनिया के स्टार बन गए। इसी शो सुशांत के सपनों को पंख दिए और उन्हें टीवी से फिल्मी दुनिया के सफर का रास्ता दिया। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
    Image Source : Instagram@sushantsinghrajput
    सुशांत भले ही पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन कला के प्रति उनका लगाव काफी ज्यादा था। सुशांत ने अपनी पढाई करने के बाद अपने सपनों का पीछा किया और मुंबई आ गए। यहां उन्होंने टीवी के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 2009 में प्रीमियर हुए शो 'पवित्र रिश्ता' से जो टीवी की दुनिया में खूब पॉपुलर रहा। इस सीरियल को पूरे देशभर में लोगों ने पसंद किया और सुशांत यहीं से टीवी की दुनिया के स्टार बन गए। इसी शो सुशांत के सपनों को पंख दिए और उन्हें टीवी से फिल्मी दुनिया के सफर का रास्ता दिया। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
  • इसके बाद साल 2013 में सुशांत ने अपनी पहली ही फिल्म 'काई पो चे' में ऐसा कमाल किया कि लोग उनके दीवाने हो गए। इस फिल्म में राजकुमार राव और अमित साध भी उनके साथ लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में उतर गई और सुशांत का किरदार भी खूब तारीफें बटोरता रहा। डेब्यू फिल्म के साथ ही उनकी पहचान फिल्मी दुनिया के हीरोज में होने लगी। इसके बाद सुशांत ने कई फिल्मों में काम किया जैसे 'शुद्ध देशी रोमांस' में उनकी जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ जमी और पीके फिल्म में भी उन्होंने अच्छा किरदार निभाया। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
    Image Source : Instagram@sushantsinghrajput
    इसके बाद साल 2013 में सुशांत ने अपनी पहली ही फिल्म 'काई पो चे' में ऐसा कमाल किया कि लोग उनके दीवाने हो गए। इस फिल्म में राजकुमार राव और अमित साध भी उनके साथ लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में उतर गई और सुशांत का किरदार भी खूब तारीफें बटोरता रहा। डेब्यू फिल्म के साथ ही उनकी पहचान फिल्मी दुनिया के हीरोज में होने लगी। इसके बाद सुशांत ने कई फिल्मों में काम किया जैसे 'शुद्ध देशी रोमांस' में उनकी जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ जमी और पीके फिल्म में भी उन्होंने अच्छा किरदार निभाया। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
  • सुशांत के करियर में एक फिल्म ऐसी भी आई जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस फिल्म का नाम है 'एम धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया। इस किरदार में सुशांत सिंह ने ऐसी जान फूंकी कि लोग उन्हें धोनी की तरह ही देखने लगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और सुशांत को फिल्मी दुनिया का सुपरहिट हीरो बना गई। इसके बाद सुशांत ने लगातार अच्छी फिल्में दीं और 'केदारनाथ' फिल्म के जरिए सारा अली खान का सुपरहिट डेब्यू भी कराया। बाद में छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में काम किया। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
    Image Source : Instagram@sushantsinghrajput
    सुशांत के करियर में एक फिल्म ऐसी भी आई जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस फिल्म का नाम है 'एम धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया। इस किरदार में सुशांत सिंह ने ऐसी जान फूंकी कि लोग उन्हें धोनी की तरह ही देखने लगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और सुशांत को फिल्मी दुनिया का सुपरहिट हीरो बना गई। इसके बाद सुशांत ने लगातार अच्छी फिल्में दीं और 'केदारनाथ' फिल्म के जरिए सारा अली खान का सुपरहिट डेब्यू भी कराया। बाद में छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में काम किया। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
  • सुशांत फिल्मी करियर में हर पड़ाव पार करते गए और उन्होंने एक विजेता की तरह टीवी से फिल्मों का सफर तय किया। इतना ही नहीं हिट फिल्में और लीड हीरोज में अपना नाम भी पक्का किया। लेकिन 2019 के करीब सुशांत के अंदर ही एक जंग चलने लगी और गंभीर डिप्रेशन में आ गए। खूब कोशिश की और डिप्रेशन से जूझते रहे लेकिन खुद के अंदर छिड़ी जंग से हार गए। उन्होंने खुदकुशी कर ली और पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया। आज सुशांत सिंह जिंदा होते तो 40वां जन्मदिन मना रहे होते। लेकिन आज भी उनके फैन्स उनके किरदारों के जरिए उन्हें याद करते रहते हैं। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)
    Image Source : Instagram@sushantsinghrajput
    सुशांत फिल्मी करियर में हर पड़ाव पार करते गए और उन्होंने एक विजेता की तरह टीवी से फिल्मों का सफर तय किया। इतना ही नहीं हिट फिल्में और लीड हीरोज में अपना नाम भी पक्का किया। लेकिन 2019 के करीब सुशांत के अंदर ही एक जंग चलने लगी और गंभीर डिप्रेशन में आ गए। खूब कोशिश की और डिप्रेशन से जूझते रहे लेकिन खुद के अंदर छिड़ी जंग से हार गए। उन्होंने खुदकुशी कर ली और पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया। आज सुशांत सिंह जिंदा होते तो 40वां जन्मदिन मना रहे होते। लेकिन आज भी उनके फैन्स उनके किरदारों के जरिए उन्हें याद करते रहते हैं। (Image Source-Instagram@sushantsinghrajput)