रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फिलहाल इस कपल के अलग होने की कहानी दिखाई जा रही है। इसी बीच अब अरमान और अभिरा की खुश कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जिन्हें देख अभिमान फैंस की खुशी डबल होने वाली है।
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान (रोहित पुरोहित) और अभिरा (समृद्धि शुक्ला) का रिश्ता इन दिनों बड़े मुश्किल दौर से गुजरता दिखाई दे रहा है। अब दोनों का मिलन होने वाला है क्योंकि निर्माताओं ने कपल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें अभिरा और अरमान एक खुशहाल जोड़े के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
Image Source : Instagram
डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों के पहले सेट में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला को वकीलों की पोशाक में रोमांस करते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए मुस्कुराते हुए दिखाया गया है। तस्वीरों को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, 'अरमान और अभिरा के जादू के आगे कोई कैसे नहीं गिर सकता? #YRKKH'
Image Source : Instagram
तस्वीरों के दूसरे सेट में अरमान और अभिरा को अलग-अलग ड्रेस में दिखाया गया है, जिसमें दोनों की बात पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में देख सकते हैं कि अभिरा ने अरमान के घुटने पर हाथ रखा है और उसे देखकर शरमा रही है।
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अरमान-अभिरा और विद्या पर है। अरमान अपनी मां के लिए अभिरा से बदला लेना चाहता है। अभिरा-अरमान को वापस पाने के लिए नया ड्रामा कर रही है और उसे विश्वास है कि एक बार फिर अरमान शांत हो जाए तो वह उसके साथ रहने लगेगा।
Image Source : Instagram
दूसरी ओर, रूही अपनी बहन अभिरा को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अरमान को भूलने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह जोड़ी फिर से साथ आती है या नहीं।
Image Source : Instagram
समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है। दोनों को एक-दूसरे के करीब देख अरमान को जलन होगी। बता दें कहानी में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री हुई है। जल्द ही शो में लीप आने वाला है, जिसके कारण अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे।