आज कल हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। एक पल को इंसान अच्छा-भला दिख रहा होता है और देखते ही देखते एक झटके में वह मौत के मुंह में चला जाता है। हाल में ही सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला देखने को मिल रहा है। जहां एक शख्स कुर्सी पर बैठे-बैठे बेसुध होकर गिर पड़ता है और अगले ही पल उसकी जान चली जाती है। मामला गुजरात के सूरत के पद्मावती मार्केट का बताया जा रहा है। जहां 6 जून को 27 साल का एक युवक अपने कपड़े की दुकान पर आराम से चेयर पर बैठा था। तभी अचानक से उसे हार्ट अटैक आया और एक झटके में ही उसकी जान चली गई।
हार्ट अटैक से पल भर में गई जान
युवक का नाम ऋषभ गांधी बताया जा रहा है। जिसकी पांच दिन पहले ही सगाई हुई थी। यह घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। इस घटना ने ऋषभ के परिवार और उनके दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ऋषभ अपने कर्मचारियों के साथ बैठकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अन्य विषयों पर सामान्य बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने सामने रखी पानी की बोतल उठाई, लेकिन ढक्कन खोलने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह अचानक बेसुध होकर कुर्सी पर ही गिर पड़े। ऋषभ को इस हाल में देख मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही सेकंड में हुआ, जिसने वहां मौजूद लोगों को कोई मौका नहीं दिया।
5 दिन पहले ही हुई थी सगाई
बता दें कि ऋषभ की सगाई हाल ही में हुई थी, और उनके परिवार में खुशी का माहौल था। सगाई समारोह की तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर डले ही थे कि इस हृदय विदारक घटना ने परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। परिजनों और दोस्तों के लिए यह पीड़ा असहनीय है। सूरत के व्यापारी समुदाय ने ऋषभ को एक मेहनती और मिलनसार युवक के रूप में याद किया, जिसके पास जीवन में बहुत कुछ हासिल करने की संभावनाएं थीं।
ये भी पढ़ें:
'ऑपरेशन सिंदूर' पर भ्रामक पोस्ट करना पड़ा भारी, कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात में बकरा ईद को लेकर अधिसूचना जारी, जानिए इस बार क्या-क्या होंगी पाबंदियां