Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में बनेगी 17 नई तालुकाएं, इन जिलों में गठन को मिली मंजूरी

गुजरात में बनेगी 17 नई तालुकाएं, इन जिलों में गठन को मिली मंजूरी

गुजरात सरकार ने 17 नई तालुकाएं बनाने की मंजूरी दी है। इसकी जानकारी सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने दी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 24, 2025 07:10 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 07:56 pm IST
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल- India TV Hindi
Image Source : X@BHUPENDRAPBJP गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

गांधीनगरः गुजरात सरकार ने बुधवार को 17 नए तालुकाओं के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 265 हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट ने क्षेत्रों के तेज़ विकास के लिए 21 मौजूदा तालुकाओं से नए तालुकाओं के गठन को मंज़ूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से राज्य में तालुकाओं की संख्या बढ़कर 265 हो जाएगी।

 मंत्री ने कही ये बातें

चूंकि नए तालुका मुख्यालय उनके नज़दीक होंगे, इसलिए निवासियों को बेहतर सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य और शैक्षिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ऋषिकेश पटेल ने कहा कि नए तालुकाओं के निर्माण से लोगों का समय और पैसा भी बचेगा। उन्होंने कहा कि इससे तालुकाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में उनके मुख्यालयों के तेज़ी से विकास में मदद मिलेगी।

इन जिलों में बनेगी नई तालुकाएं

नए तालुकाओं में बनासकांठा ज़िले में चार, दाहोद, अरावली और सूरत ज़िलों में दो-दो, और खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, नर्मदा, वलसाड, छोटा उदयपुर और तापी ज़िलों में एक-एक तालुका शामिल है।

इन नए तालुकाओं का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '2047 तक विकसित भारत' और '2047 तक विकसित गुजरात' के दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण होगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के प्रशासनिक सरलीकरण के विचार को तेज़ी से साकार कर रही है। जनवरी में राज्य सरकार ने अपनी प्रशासनिक विकेंद्रीकरण योजना के तहत साबरकांठा ज़िले से अलग करके गुजरात के 34वें ज़िले, वाव-थराद के गठन की घोषणा की थी। 

पवन ऊर्जा संयंत्र चालू 

वहीं, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसकी शाखा ने गुजरात के भुज में एक परियोजना की 10 मेगावाट की आंशिक क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू कर दिया है। 92.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना में से 9 मेगावाट क्षमता अयाना रिन्यूएबल पावर फोर प्राइवेट लिमिटेड की है, जो अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

इनपुट- पीटीआई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement